सरकारी CUG नंबर से रोजाना 15 घंटे बात करते थे SDM ज्योति मोर्या और मनीष दुबे

आलोक मौर्य द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में हैरानी की वजह यह है कि मनीष दुबे और ज्योति मौर्या ऑन ड्यूटी 15 घंटे एक दूसरे से बात करते थे। मनीष और ज्योति मौर्या दिन-रात आपस में चैटिंग और वॉइस कॉल के अलावा वीडियो कॉल से भी ड्यूटी पीरियड में बात करते थे। यह सिलसिला करीब 2 साल से चल रहा था।

622
मनीष दुबे और ज्योति मोर्या

SDM jyoti maurya kesh latest update: एसडीएम ज्योति मोर्या और उनके पति आलोक मोर्या को लेकर चल रहा विवाद पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले में रोजाना नए- नए खुलासे हो रहे हैं। एसडीएम ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मनीष और ज्योति मौर्या 24 घंटे में लगभग 15 घंटे फोन पर बात करते थे।

दोनों रोजाना एक- दूसरे को करीब 100 कॉल करते थे‚ आलोक मौर्या ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे अपने सरकारी सीयूजी नंबर से ज्योति मौर्या के मोबाइल पर लगातार कॉल करते थे। उन्होंने मांग की है कि अगर मनीष दुबे के सीयूजी नंबर की व्हाट्सएप चैटिंग निकलवाई जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

ज्याति मोर्या और मनीष दुबे की बीच हुई चैटिंग

आलोक मौर्या ने कहा है कि व्हाट्सएप्प चैटिंग निकलवाने पर मेरी हत्या की साजिश और ज्योति व मनीष की शादी की बातें एवं अश्लील बातों की चैटिंग भी सामने आ जाएगी। आलोक मोर्या ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि कुछ व्हाट्सएप चैटिंग के स्क्रीनशॉट और कॉल डिटेल मेरे पास है जिनसे यह स्पष्ट है कि मनीष और ज्योति मिलकर मेरी हत्या करना चाहते थे और मेरे बच्चों का भविष्य बर्बाद करना चाहते थे।

आलोक मौर्य द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में हैरानी की वजह यह है कि मनीष दुबे और ज्योति मौर्या ऑन ड्यूटी 15 घंटे एक दूसरे से बात करते थे। मनीष और ज्योति मौर्या दिन-रात आपस में चैटिंग और वॉइस कॉल के अलावा वीडियो कॉल से भी ड्यूटी पीरियड में बात करते थे। यह सिलसिला करीब 2 साल से चल रहा था।

मुख्यमंत्री को दिया गया शिकायत पत्र

आलोक मौर्य ने कहा कि मेरी दो बेटियां हैं और हमारी शादी को 13 साल हो चुके हैं ऐसी परिस्थिति में मैं आ गया हूं कि कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं। आलोक ने कहा कि मनीष दुबे ने मेरे परिवार को बर्बादी के कगार पर लाकर छोड़ दिया है। उसने अन्य कई महिलाओं की जिंदगी भी खराब की है।

आलोक मोर्या ने मनीष दुबे के भाई सचिन दुबे पर भी झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। आलोक मौर्य ने कहा है कि मनीष दुबे और उनके भाई सचिन ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। आलोक का आरोप है कि मनीष दुबे ने कहा है कि अगर उसने ज्योति मौर्या को तलाक नहीं दिया तो वह उसे जान से मरवा देगा। धमकी भरी ऑडियो उसने थाना सिविल लाइन प्रयागराज में 20 अप्रैल 2022 23 को थाना अध्यक्ष को सौंप दिया था।