Sambhal: डिप्रेशन में आकर युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

135
सांकेतिक चित्र

मोहित भारद्वाज/आंखो देखी-  संभल जनपद के धनारी थाना क्षेत्र के गांव में होली पर अवसाद के कारण युवती ने की ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या कर ली।  बताया जा रहा है की युवती के माता-पिता और भाई किसी मामले में जेल में बंद है। इसको लेकर युवती काफी समय से अवसाद में थी।

यह भी जानकारी सामने आयी है कि हत्या के मामले में युवती के माता-पिता और भाई को दस दस साल की सजा हो चुकी है।  आस-पास के लोगों की माने तो पिछले काफी समय से युक्त गरीबी की हालत में जिंदगी गुजर बसर कर रही थी।  युवती अपने छोटे भाई के साथ रहती थी। गुरूवार सुबह वह पशुओं को चारा लेने के बहाने जंगल गई और ट्रेन के आगे लेट कर आत्महत्या कर ली।  ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया है।