Sambhal: मामूली कहासुनी के दौरान युवक पर धारदार हथियार से हमला

93

मोहित भारद्वाज/आंखो देखी। संभल जनपद के चंदौसी कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला घटिया गेट में मामूली कहासुनी के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए।  बात इतनी बड़ी की झगड़े के दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने का भी आरोप लगा है।

बताया जाता है कि किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई और उसके बाद बात जकड़े तक पहुंच गई।  इसी दौरान उसी में से एक युवक ने अपने साथी युवक पर किसी धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया।  मौके पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।  इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।