संवाददाता: मोहित भारद्वाज
संभल/आंखो देखी

चंदौसी कोतवाली अंतर्गत बहजोई रोड अंबे पुरम कॉलोनी में गैस रिफिलिंग के दौरान एक मारुति वैन आग का गोला बन गई। बताया गया कि जिस समय हादसा हुआ उस समय कार में गैस की रेलिंग की जा रही थी कि तभी शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने पूरे कार को आग की आगोश में ले लिया और देखते ही देखते पूरी कार जलकर राख बन गई।

दरअसल, जिले के अंबे पुरम कॉलोनी निवासी राकेश नाम के व्यक्ति पिछले काफी समय से गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार करता है। शनिवार की दोपहर उसके यहां मारुति वैन कार से कुछ रिश्तेदार आए हुए थे। कार में गैस खत्म हो जाने के बाद राकेश द्वारा कार में गैस रिफलिंग की जा रही थी। अचानक से निकली चिंगारी ने पूरी कार को आग की चपेट में ले लिया और देखते-देखते कार आग का गोला बन गई।

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। कार में आग लगती देख आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर किसके इशारे पर पूरे चंदौसी नगर में गैस की रीफलिंग का अवैध कारोबार किया जा रहा है। जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।

Manoj Kumar