सहारनपुर। मकान में जिंदा जलकर बुजुर्ग की मौत‚ सुसाइड की आशंका

आँखों देखी
2 Min Read

सहारनपुर में एक बुजुर्ग की घर में जिंदा जलकर मौत हो गई। उसने सुसाइड किया या करंट की चपेट में आए, अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस को कमरे में केरोसिन मिला है। परिजनों का कहना है कि मृतक मानसिक तनाव में था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला थाना देहात कोतवाली की शिव विहार कॉलोनी का है।

थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में मल्हीपुर रोड स्थित शिव विहार कॉलोनी में शनिवार की देर शाम घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, यहां के निवासी धर्मवीर (60) की शाम के समय घर में जलकर मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वह मकान के ऊपर बने कमरे में था।

घर के बाहर बैठी थी पत्नी, चीखने पर दौड़ी
उनकी पत्नी कॉलोनी में घर के बाहर बैठी हुई थी। अचानक घर से चिल्लाने की आवाज आई। पत्नी छत पर कमरे में पहुंची। धर्मवीर के शरीर और कपड़ों में आग लगी थी। पत्नी और पड़ोसियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक धर्मवीर की मौत हो चुकी थी।

कमरे में बैठे-बैठे बुजुर्ग ने जलकर दम तोड़ दिया।
कमरे में बैठे-बैठे बुजुर्ग ने जलकर दम तोड़ दिया।

कमरे में केरोसिन भी मिला
सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि धर्मवीर ने आत्महत्या की है या फिर घर में हुए शार्ट सर्किट से उसकी मौत हुई है। इसकी जांच की जा रही है। धर्मवीर के कमरे में केरोसिन भी पड़ा मिला है। मृतक के दो बेटे हैं। एक बेटा हरिद्वार और दूसरा मेरठ में नौकरी करता है।

Share This Article