रील बनाने का खुमार: तारपीन के तेल से नाम लिखकर लगाई आग, मकान जला, चार झुलसे

307
सांकेतिक चित्र

सोशल मीडिया में रील्स व वीडियो बनाकर अपलोड करने का खुमार लोगो में सिर चढ़कर बोल रहा है। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के थाना श्रीनगर के बसौरा गांव में सामने आया है। जहां एक आठ वर्षीय बालक ने कच्चे मकान के अंदर तारपीन के तेल से जमीन में अपना नाम लिखकर आग लगा दी और वीडियो बनाने लगा। आग से मकान में रखा हजारों का सामान जलकर बर्बाद हो गया। आग बुझाने के प्रयास में पिता-पुत्रों समेत चार लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया गया कि बसौरा गांव निवासी मूलचंद्र का पुत्र अभिषेक (08) शनिवार की शाम वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए घर में रखे तारपीन के तेल से जमीन में अपना नाम अभिषेक लिखा और माचिस से आग लगा दी। आग की लपटें उठने पर वह वीडियो बनाने लगा। आग की लपटों ने कच्चे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं का गुबार व आग की लपटें देख परिजन दौड़े तब तक खर में रखा हजारों का समान जलकर बर्बाद हो गया।

मकान में लगी आग बुझाने में मूलचंद्र, उसका पुत्र अभिषेक, छोटा पुत्र अमित (06) व भांजी शांति (15) झुलस गए। जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के बाद सभी की हालत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने छुट्टी कर दी। थानाध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है। मौके पर जाकर जांच कराई जाएगी। पीड़ित अभिषेक ने बताया कि उसने एक ऐसा वीडियो मोबाइल पर देखा था लेकिन वीडियो बनाने के दौरान मकान में आग लग गई।