प्रयागराज: पुल पर चेकिंग कर रहे एआरटीओ को कार ने कुचला, हालत गंभीर

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title
भूपेश कुमार गुप्ता

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में मंगलवार सुबह चेकिंग कर रहे एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश कुमार गुप्ता को एक कार ने कुचल दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आनन फानन में उन्होंने जीवन ज्योति हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक देख उन्हें लखनऊ मेदांता के लिए रेफर कर दिया गया है। उनके सिर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है। घटना की जानकारी होते ही डीएम, आरटीओ सहित तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार, एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश कुमार गुप्ता मंगलवार को भोर में नैनी के नए यमुना पुल पर अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। बताया गया की सुबह करीब पांच बजे एक गाड़ी के नंबर प्लेट का फोटो खींचने के लिए जैसे ही वह सड़क पार कर रहे थे कि तेज रफ्तार एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में एआरटीओ दूर गिरे। इससे उनके सिर में गंभीर चोटे आई। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया।

कर्मचारियों ने उनको तत्काल जीवन ्ज्योति हास्पिटल भर्ती कराया। सिर से लगातार हो रहे रक्तस्राव होने की वजह से उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उनकी हालत गंभीर को देखते हुए उन्हें मेदांता के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद डीएम सहित जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।  

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply