मुजफ्फरनगर: ब्रेकअप से नाराज युवक ने प्रेमिका और उसकी मां को उतारा मौत के घाट

3 Min Read
प्रेमिका का फाइल फोटो

मुजफ्फरनगर : बुढ़ाना क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव में 25 दिसंबर की रात मां और बेटी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  खुलासा हुआ कि मृतक युवती के प्रेमी पंकज ने ही ब्रेकअप होने पर इस वारदात को अंजाम दिया था। उसने चंद मिनटों में ही प्रेमिका और उसकी मां को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्रेमिका का फाइल फोटो

पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी सत्यनारायरण प्रजापत ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतका मुकेश से उसका पांच साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजन इसका विरोध कर रहे थे।

इसी दबाव में मुकेश ने आरोपी पंकज से बात करना बंद कर दिया था। इस दौरान वह शामली के कंडेला स्थित फैक्टरी में नौकरी करने लगी। मुकेश और फैक्टरी के सुपरवाइजर के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी। घटना वाले दिन आरोपी ने कॉल की तो मुकेश का नंबर व्यस्त मिला। शक होने पर वह रात को दो बजे उसके घर पहुंच गया।

प्रेमिका की मां

वहीं, मुकेश की चारपाई पर सिर के पास रखे मोबाइल को चेक किया तो डायल कॉल में पहला नंबर सचिन का आ रहा था। इस पर उसे गुस्सा आया और मुकेश का गला दबाकर हत्या कर दी।

बगल की चारपाई पर मुकेश की मां मिथलेश लेटी हुई थी। आरोपी ने बताया कि उसे लगा कि अगर मिथलेश बच गई तो सबसे पहले उसका नाम लिखवाएगी, जिसके चलते आरोपी ने उसका भी गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद जब वह भागने लगा तो मृतका की बहन बबली जाग गई और उसने उसे भागते हुए देख लिया।

 मुलाकात का दबाव बना रहा था पंकज

बबली ने पुलिस को बताया कि मुकेश और आरोपी पंकज का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बाद में मुकेश ने पंकज से बात करनी बंद कर दी। 24 दिसंबर को आरोपी ने बार-बार कॉल की, जिसकी जानकारी परिजनों को थी।

25 दिसंबर की रात दो बजे उसने अपनी मां और बहन की चारपाई के पास पंकज को खड़े देखा था। आरोपी भाग गया तो दोनों की लाश देखकर वह बदहवास हो गई। होश संभलने पर अपने भाई और पिता को जानकारी दी थी। मुकेश आरोपी से नहीं मिलना चाहती थी। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि आरोपी पंकज को गढ़ी सखावतपुर चौराहे से आगे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version