मुरादाबाद। बिजली ना आने से परेशान लोगो ने की जेई की पिटाई‚ तीन आरोपी गिरफ्तार

आँखों देखी
2 Min Read

मुरादाबाद में बिजली न आने से गुस्साये लोगो विभाग के अवर अभियंता और उनकी टीम पर हमला कर दिया। मारपीट में जेई घायल हुआ है। पुलिस ने मारपीट करने वालों में से 3 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। मामले में अभी 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।

मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी में ये घटना 18 जून को हुई थी। बिजली विभाग के जेई जयवीर सिंह अपनी टीम के साथ रेवेन्यू वसूली के काम में जुटे थे। तेज हवाओं की वजह से बिजली आपूर्ति बंद की गई थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने बिजलीघर पर जाकर हंगामा किया। जेई के वहां नहीं मिलने पर उन्होंने स्टाफ से मारपीट ओर अभद्रता की। इसके बाद जेई को ढूंढते हुए बिजलीघर से 200 मीटर दूर पहुंच गए थे।

यहां जेई जयवीर सिंह अपनी टीम के साथ राजस्व वसूली का काम कर रहे थे। तभी हमलावरों ने उन पर हमला बोल दिया। पूरी टीम को दौड़ाकर पीटा और जेई के सिर पर ईंट से वार कर दिया। जिससे उनके सिर से खून बहने लगा।

इस मामले में जेई की ओर से मैनाठेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एसएसपी हेमराज मीणा ने सरकारी टीम पर हुए हमले की इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस को हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने महमूदपुर माफी में रहने वाले चोखे सैनी, हरिओम और बुद्धा को गिरफ्तार किया है। इन तीनों को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया है।

Share This Article