मुरादाबाद। यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान पर रेप का मामला दर्ज

आँखों देखी
5 Min Read

मुरादाबाद में यूट्यूबर और झोलाछाप हकीम अब्दुल्ला पठान, उसके भाई और एक अन्य युवक पर गैंगरेप ​​​​​​का आरोप लगा है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया है। पीड़िता गोरखपुर की रहने वाली है।

सोशल मीडिया पर हुई थी अब्दुल्ला पठान से मुलाकात

युवती ने अपनी एफआईआर में कहा है कि उसकी पहचान यूटयूबर अब्दुला पठान से 2021 में सोशल मीडिया पर हुई थी। उस वक्त अब्दुल्ला ने उससे कहा था कि वह मुरादाबाद के कुंदरकी कस्बे में अपना दवाखाना चलाता है। जहां पर उसने काफी लोगों को 15-20 हजार रुपए महीने का रोजगार दे रखा है।

नौकरी का झांसा देकर रेप किया

अब्दुल्ला ने उसे भी नौकरी का ऑफर दिया और कहा कि तुम्हें 20 हजार रुपए महीने मिलेंगे। रहने-खाने की व्यवस्था भी दवाखाने की ओर से कर दी जाएगी। उसके बाद अपने घर कुंदरकी बुला लिया। यहां उसने नशीली दवा देकर उसके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो बना ली। उस वीडियो को दिखाकर उसे ब्लैकमेल करता आ रहा है।

अब्दुल्ला ने उसे कुंदरकी में लाइनपार स्थित ऑक्सीजन प्लांट के बराबर में एक किराए के कमरे में रखा था। 4 माह तक काम कराने के बाद उसे वापस भेज दिया था। अब्दुल्ला ने कहा था कि अभी जाओ, बाद में काम शुरू होने पर बुला लूंगा।

युवती का कहना है कि अब्दुल्ला पठान ने उसे वीडियो दिखाते हुए कहा कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा और तुम कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी। अब्दुल्ला के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। बगैर डिग्री चिकित्सा व्यवसाय करने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने उसके दवाखाने को सील भी कर दिया था।

प्रेग्नेंट होने पर अस्पताल ले जाकर कराया गर्भपात
युवती का कहना है कि अब्दुल्ला पठान द्वारा लगातार शारीरिक शोषण किए जाने की वजह से वो गर्भवती हाे गई थी।अब्दुल्ला को इसका पता चला तो सितंबर 2023 में उसने उसे भगवती हॉस्पिटल बुध बाजार में ले जाकर ऑपरेशन कराकर गर्भपात करा दिया।

भाई और दोस्त ने भी किया जबरन रेप
युवती का आरोप है कि 6 जून 2024 को रात करीब 9 बजे अब्दुल्ला पठान का भाई अब्दुल मलिक अपने किसी एक अन्य आदमी के साथ आया। उसने कहा कि मेरे साथ आए इस आदमी को खुश कर दो। मैंने इसका विरोध किया तो उसने तमंचा मेरी कनपटी पर सटा दिया। इसके बाद उसके साथ आए आदमी ने मेरे साथ रेप किया। उस आदमी के जाने के बाद अब्दुल मलिक ने भी बलात्कार किया। मैंने इसके बारे में अब्दुल्ला पठान को बताया तो उसने कहा कि मुंह बंद रखो। अगर मुंह खोला तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।

अब्दुल्ला के रसूख में थाने ने नहीं लिखी FIR
अब्दुल्ला पठान का स्थानीय थाने कुंदरकी में अच्छा रसूख है। उसके रसूख की वजह से ही पुलिस ने उसके खिलाफ आई शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़िता ने कहा कि अब्दुल्ला ने उसे धमकाया कि थाने में हमारी बहुत बात है, तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगी। थाने के चक्कर लगाने के बाद पीड़िता अपनी शिकायत लेकर एसएसपी हेमराज मीणा के पास पहुंची। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने अब्दुल्ला पठान, उसके भाई और एक अज्ञात युवक के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

कौन है अब्दुल्ला पठान
मुरादाबाद के कुंदरकी कस्बे में रहने वाला अब्दुल्ला पठान पेशे से यूट्यूबर है। वो अवैध रूप से एक दवाखाना भी चलाता है। जिसमें वो सेक्सवर्धक दवाओं को बेचने का दावा करता है। पुलिस यूनिफार्म में पिस्टल लेकर वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने के मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज की थी। लेकिन उसके रसूख की वजह से उसकी अरेस्टिंग नहीं हुई। इसी तरह उसके अवैध दवाखाने को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया था लेकिन कुछ महीने बाद उसने फिर से दवाखाना चलाना शुरू कर दिया।

Share This Article