मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में एक कोचिंग सेंटर संचालक को पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में अरेस्ट करके जेल भेजा है। पुलिस ने कोचिंग सेंटर संचालक के लिए छेड़खानी के साथ- साथ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है। कोचिंग सेंटर संचालक पर छेड़खानी के ये आरोप उसी के कोचिंग में पढ़ने वाली 12वीं की एक छात्रा ने लगाए हैं। हालांकि, कोचिंग सेंटर संचालक का आरोप है कि शिकायत के पीछे फीस का विवाद है।
घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड पर झांझनपुर में स्थित कृष्णा कोचिंग सेंटर की है। इसका संचालन मुकेश रस्तोगी पुत्र कृष्ण अवतार रस्तोगी करते हैं। यहां पढ़ने वाली छात्रा का आरोप है कि 30 मई को जब वो कोचिंग सेंटर में पढ़ने पहुंची। उस वक्त सुबह में कोचिंग में कोई नहीं था। 16 वर्षीय छात्रा का आरोप है कि उसे अकेला पाकर कोचिंग सेंटर संचालक ने उसके साथ छेड़खानी की। उन्होंने उसे गलत ढंग से टच किया और उसके साथ गंदी हरकत करना चाही।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने किसी तरह वहां से बचकर भागकर अपनी इज्जत बचाई। इसके बाद घर पहुंचकर परिवार वालों को पूरी जानकारी दी। परिवार के लोग अगले दिन छात्रा को लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।