
मिर्जापुर,संवाददाता। दीवानी कचहरी स्थित पाक्सो कोर्ट के चेम्बर में गाउन पहनते समय रिवाल्वर गिरने से एडीजे के पैर में गोली लग गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पैर से गोली निकाली। मामले की जांच के लिए संयुक्त टीम गठित कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- नोएडा: 23 साल की ट्यूशन टीचर 16 साल के नाबालिग छात्र को लेकर फरार, परिजनों ने लगाई पुलिस से गुहार
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट षष्टम तलेवर सिंह अपने चेंबर में गाउन पहन रहे थे। उसी समय उनका लाइसेंसी रिवाल्वर जमीन पर गिर गया।
रिवाल्वर जमीन पर गिरते ही गोली चल गई जो एडीजे के दोनों पैरों में लग गई। कोर्ट के चेम्बर में गोली चलने की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में एडीजे को अस्पताल ले जाया गया‚ जहां सफल ऑपरेशन के बाद पैर से गोली निकाली गई। वहीं इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है।