मेरठ में 3 छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गए हैं। ये तीनों छात्र मंगलवार देर शाम बाहर खेलने की बात कहकर घर से निकले थे। इसके बाद घर नहीं लौटे। देर रात तक बच्चों के घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। तो उन्होंने थाना पुलिस को बताया। बुधवार सुबह परिजन कप्तान ऑफिस पहुंचे और छात्रों को खोजकर लाने के लिए गुहार लगाई है।
खेलने जा रहे हैं कहकर गए थे बच्चे
थाना भावनपुर की जयभीमनगर कॉलोनी के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनका 13 वर्षीय पुत्र मयंक जो कक्षा 9 का छात्र है वह अपने दोस्त अंशुमन उम्र 15 साल और कक्षा 6 में पढ़ने वाले 12 वर्षीय विराट के साथ खेलने की बात कह कर मंगलवार की शाम गया था।इसके बाद से तीनों छात्र वापस नहीं लौटे जिनकी काफी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका।
बच्चों से नहीं हो रही बात
कप्तान दफ्तर आए परिजनों में से मयंक के मामा रवि कुमार ने बताया कि अंशुमन के माता, पिता को बच्चों के मिसिंग होने से कोई मतलब नहीं है। वो बच्चों की तलाश भी नहीं कर रहे। जबकि हम लोग और विराज के परिजन रात से ही परेशान हैं। बताया कि बच्चों के पास फोन हैं लेकिन बात नहीं हो पा रही।