मेरठ । अवैध खनन के मामले में जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दिनेश खटीक के चचेरे भाई योगेश खटीक का बेटा ईशांत उर्फ ईशु खटीक अवैध खनन मामले में छापे के बाद मवाना थाने पहुंचा। छापे में पकड़ी गई चार ट्रैक्टरों-ट्रालियों को छोड़ने का दबाव बनाया। एसएसआइ से अभद्रता और हाथापाई की बाद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ईशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
अवैध खनन की शिकायत पर पहुंची पुलिस
एसएसआई सतीश कुमार ने बताया की अवैध खनन की शिकायत पर पुलिस फोर्स के साथ ग्राम सठला में पहुंचे। वहां जेसीबी से मिटटी उठाकर चार ट्रैक्टर ट्राली खनन में लगे थे। उक्त जेसीबी व ट्रैक्टरों को लेकर जब पुलिस थाने पहुंची तो थाने पर इशांत उर्फ ईशु खटीक पुत्र योगेश निवासी आकांक्षा कालोनी कस्बा व थाना मवाना जनपद पहुंचे। इशू ने जेसीबी को रोकते हुए पुलिसवालों के साथ अभद्रता व गाली गलौच की और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। एसएसआइ के साथ हाथापाई भी की गई।
एसएसआइ का मेडिकल कराकर दर्ज किया मुकदमा
एसएसआइ का मेडिकल कराकर इशू के खिलाफ एसएसआइ की तरफ से सरकारी कार्य में बाधा और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस में इशु को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि ईशु ने पुलिस से अभद्रता की है। उसके खिलाफ कारवाई की जा रही है। अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर और जेसीबी की पहचान की जा रही है।