मेरठ। जय श्रीराम का नारा नही लगाने पर मेरठ के कपड़ा व्यापारी से हिमाचल में मारपीट‚ वीडियो वायरल

युवक का आरोप है कि वो मेरठ का रहने वाला है। हिमांचल में रहकर कपड़ा कारोबार करता है। फेरी लगाकर कपड़े बेचता है। उसका नाम मोहम्मद उमर कुरैशी है। युवक का आरोप है कि वहां बीजेपी, शिवसेना और हिंदू संगठनों के जो कार्यकर्ता हैं उन्होंने उसके साथ मारपीट की है। युवक ने अपना वीडियो वायरल किया है।

आँखों देखी
2 Min Read

मेरठ में एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक ने बताया कि वो मेरठ का नाम रहने वाला है। युवक का आरोप है कि वो मेरठ का रहने वाला है। हिमांचल में रहकर कपड़ा कारोबार करता है। फेरी लगाकर कपड़े बेचता है। उसका नाम मोहम्मद उमर कुरैशी है। युवक का आरोप है कि वहां बीजेपी, शिवसेना और हिंदू संगठनों के जो कार्यकर्ता हैं उन्होंने उसके साथ मारपीट की है। युवक ने अपना वीडियो वायरल किया है।

युवक वीडियो में कह रहा है कि उससे कहा गया कि जय श्री राम बोलो, जब उसने जय श्रीराम नहीं बोला तो उसे बहुत पीटा। युवक ने कहा कि वो अपने लिए इंसाफ चाहता है। उससे उसका माल भी छीन लिया, उसके पैसे भी छीन लिए। उसका हाथ भी तोड़ दिया। वो खाली हाथ अपने घर जा रहा है। कहा उसे पीटने वाले सभी लोग हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हैं। उसे किसी काले रंग की जिप्सी में बैठाकर ले गए।

उसका अपहरण किया और एक दुकान में ले जाकर बंद करके उसे मारा पीटा है। मुसलमान के नाम पर उसे मारापीटा गया है। जब वो पुलिस थाने पहुंचा तो वहां पुलिस ने उसकी रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया। युवक वीडियो में कह रहा है उसने जय श्रीराम नहीं बोला तो उसे पीटा गया उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Share This Article