संवाददाता: सुनील बेंद्रे
मेरठ: हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव गणेशपुर में मेरठ पौड़ी मार्ग पर युवक की तेज गति चलाने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई जिसमें वह गंभीर चोट लगने से घायल हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने युवक को उपचार के लिए सीएचसी मवाना भिजवाया लेकिन वहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मवाना थाना क्षेत्र के गांव निलोहा निवासी 25 वर्षीय सोनू चौधरी गुरुवार की को किसी काम से हस्तिनापुर आया था और अपना कार्य करके वह वापस लौट रहा था। इस दौरान जब वह गणेशपुर गांव के समीप पहुंचा तो उसकी बाइक तेज गति होने से अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें बाइक के परखच्चे उड़ने के साथ युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल सोनू को इलाज हेतु रवाना सीएससी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर पुलिस ने सोनू के परिजनों को दी। परिवार के लोगों को सोनू की मौत की खबर मिलने पर परिवार में सोनू की विवाह की छाई खुशियां मातम में बदल गई। ग्रामीणों ने बताया कि सोनू की 25 दिसंबर को शादी होनी थी जिसकी तैयारी घर में चल रही थी सभी लोग शादी को लेकर काफी उत्साहित थे।
आपको बता दे सोनू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था सोनू की बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है सोनू की मौत से परिवार के लोग पूरी तरह टूट गए हैं और गांव में भी मातम का माहौल छाया हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।