मेरठ: पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और बेटा इमरान दिल्ली से गिरफ्तार

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

संवाददाता: जावेद खान

गिरफ्तार हाजी याकूब कुरैशी और इमरान कुरैशी

मेरठ: पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान को मेरठ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। शनिवार सुबह हाजी याकूब और उसके बेटे इमरान को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने दोनो बाप-बेटे को 60 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। जिसके बाद दोनों को कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया। हाजी याकूब कुरैशी का एक बेटा इमरान उर्फ भूरा पहले से ही जेल में बंद है।

दरअसल,आपको बता दें कि हाजी याकूब कुरैशी की अल्फहीम मीट फैक्ट्री में अवैध पैकिंग के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था।
गिरफ्तारी न होने की वजह से याकूब कुरैशी और बेटे इमरान पर आईजी मेरठ रेंज ने 50-50 हजार का इनाम कर दिया था। दोनों की तलाश में मेरठ पुलिस के साथ एसटीएफ भी लग गई थी। दोनो की गिरफ्तारी के लिए मेरठ पुलिस पिछले नौ माह से प्रयासरत थी। लेकिन बार बार ठिकाने बदलने के कारण पुलिस को सही लोकेशन नहीं मिल पा रही थी।

मेरठ एसओजी टीम को सटीक लोकेशन मिलने पर शुक्रवार देर रात दिल्ली के चांदनी नगर थाना क्षेत्र से आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पिता-पुत्र अपने एक रिश्तेदार के घर पर ही ठहरे हुए थे। याकूब कुरैशी और उनकी बेटे की गिरफ्तारी होने की जानकारी लगते ही याकूब के समर्थकों में खलबली मच गई।

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि 50-50 हजार के इनामी हाजी याकूब कुरैशी और उनका बेटा इमरान कुरैशी दिल्ली में अपने एक रिश्तेदार के घर पर छिपे हुए थे। जहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply