मेरठ के परतापुर थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात करीब 1:00 बजे काशी टोल प्लाजा के निकट चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने दिल्ली की ओर से जाने वाली पुलिस का निशान लगी कार को रोका तो कार चालक चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों पर खुद को पुलिस का दरोगा बताते हुए रौब झाड़ने लगा।
कार में सब इंस्पेक्टर की कैप और फर्जी आई कार्ड भी मौजूद था। थाना पुलिस ने शक होने पर फर्जी दरोगा को कार से उतारकर कार की तलाशी ली तो चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए, क्योंकि कार के अंदर एक अवैध तमंचा और कारतूस मौजूद थे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है।
फर्जी दरोगा पर शक होने पर की पूछताछ
परतापुर थाना प्रभारी जयकरण सिंह बृहस्पतिवार देर रात काशी टोल प्लाजा के निकट चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार कार पहुंची, जिसे पुलिसकर्मियों ने रोकने का इशारा किया तो कार के चालक ने कार को रोकने के बाद ही पुलिस कर्मियों पर रोब ग़ालिब कर पुलिस कर्मियों को हड़काते हुए खुद को दिल्ली पुलिस का दरोगा बताया। फर्जी दरोगा पर शक होने के बाद थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने उसको कर से नीचे उतरवा कर कर की तलाशी कराई तो कर के अंदर एक तमंचा और कारतूस मिले। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने आरोपी से उनके बारे में जानकारी तो वह बगले झांकने लगा।
आरोपी कभी दिल्ली पुलिस तो कभी यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात बता रहा था, जिसके चलते थाना प्रभारी को शक हुआ और उन्होंने चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मचारियों को कार की तलाशी लेने के आदेश दिए थे। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुद को नोएडा स्थित कस्बा दादरी का रहने वाला बताया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपी खुद को कभी दिल्ली तो कभी यूपी पुलिस का दरोगा बता रहा था। आरोपी अपनी कार मैं सब इंस्पेक्टर की टोपी और फर्जी आई कार्ड सहित तमंचा और कारतूस लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा था, आरोपी से पूछताछ की जा रही है, सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।