Connect with us

उत्तरप्रदेश

Meerut: मेरठ पहुंचे CM योगी और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Published

on

सीएम योगी

देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ पहुचें हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में आज से शुरू हुए तीन दिवसीय अखिल भारतीय आयुर्वेद पर्व (महासम्मेलन) में तीनों नेताओं ने लोगों को संबोधित किया।

सीएम योगी ने कहा- मेरठ भारत के इतिहास की धरती है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरठ भारत के इतिहास की धरती है। महाभारत की धरती है। हस्तिनापुर ने महाभारत की नींव रखकर इतिहास रचा था। धर्म, कर्म, काम, मोक्ष इससे संबंधित जो है, वह इस ग्रंथ में हैं। कहा कि मेरठ क्रांति धरा है। अन्नदाता किसानों के पुरुषार्थ की धरा है।

योगी बोले- 21 जून को पूरी दुनिया मना रही योग दिवस

उन्होंने कहा कि परंपरागत चिकित्सा पद्धति ने नौ वर्ष के अंदर दुनिया में लंबी छलांग लगाई है, जिसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। जिन्होंने पहली बार परंपरागत चिकित्सा पद्धति को आयुष मंत्रालय बनाकर योग, आयुर्वेद आदि को लेकर मंत्रालय का गठन किया। आज 21 जून को पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है। हर कस्बे, प्रांत, शहर में लोग योग की हर क्रिया से जुड़ते हैं। पीएम मोदी के प्रयासों का परिणाम आज हमारे सामने है। सीएम योगी ने कहा कि इतने सारे आयुर्वेद के विशेषज आज एक मंच पर मौजूद हैं, यह बड़े सौभाग्य की बात है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरे सामने जब इस सम्मेलन का प्रस्ताव प्रस्ताव आया तो मैंने कहा कि चार साल पहले यह कार्यक्रम कानपुर में हुआ था। मैंने कहा कि देश के उप-राष्ट्रपति को आमंत्रित किया जाना है। मेरठ की पौराणिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर इन आयुर्वेद के विशेषज्ञ की और से स्वागत करता हूं। इस क्षेत्र में आयुर्वेद के कई सारे विशेषज्ञ रहे हैं। जिन्होंने अपने समय में विषम समय में वैद्य रामप्रसाद, वैद्य मुरारी लाल शर्मा, पशुपति, विष्णुनाथ शर्मा ने आयुर्वेद के माध्यम से आयुष की पद्धति को आगे बढ़ाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के वैद्य हकीम सैफुद्दीन पदमश्री की धरती भी मेरठ ही रही है, उनका जुड़ाव यही से रहा है। इन तीन दिनों में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। हम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के साथ इसे हेल्थ टूरिज्म के क्षेत्र में जोड़ सकते हैं। मैं अवगत कराना चाहता हूं कि आज प्रदेश में आयुर्वेद को बढ़ावा दिया जा रहा है।

सीएम योगी ने सीसीएयसू की प्रशंसा की

सीएम योगी ने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय का संचालन हो गया है। प्रदेश लगातार इन पद्धतियों को सराहने के लिए कार्य कर रही है। इस सदी ने महामारी में आयुर्वेद के महत्व को समझा है।  उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे। उन्होंने कहा कि कल ही विवि को ए प्लस प्लस की ग्रेडिंग मिली है। आज ये सम्मेलन इस बात की गवाही दे रहा है कि जैसे नैक विश्वविद्यालय ने उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है, वैसे ही आयुर्वेद भी आगे बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आयुर्वेद की शिक्षा का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद की शिक्षा का मतलब है कि एक डिग्री और अनेक काम। उन्होंने कहा कि बीएमएस डॉक्टर कई प्रकार से रोजगार पा सकता है। सीएम योगी ने कहा कि अब तो आयुर्वेद डॉक्टरों के लिए सरकारी नौकरी भी है। बीएमएस डॉक्टर चाहे तो अपना हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोल सकता है या फिर सरकारी नौकरी कर सकता है।

 

राज्यपाल ने कहा- वेस्ट यूपी के लिए यह गर्व का पल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने महासम्मेलन में सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह महासम्मेलन पूरे वेस्ट उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

कहा कि आयुर्वेद सर्वे भवन्तु सुखिनः के दर्शन पर आधारित है। राज्यपाल ने कहा कि भारत आयुर्वेद का मूल स्थल है।

इसके बाद आनंदी बेन पटेल ने कहा कि योग को आज पूरा विश्व अपना रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय और आयुष संबंधित तमाम योजनाओं की मदद से युवा आयुर्वेद क्षेत्र में स्टार्टअप के जरिए करियर बना रहे हैं।

उप-राष्ट्रपति बोले- मैं किसान का बेटा हूं

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं जो उन्होंने मेरा हेलीकॉप्टर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में उतरवाया।

उप-राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पहचान बदली है। कहा कि भारत बदल रहा है। कोविड महामारी में प्रधानमंत्री के फैसले ने पूरे देश को बचाया। उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि लोगों ने सोचा नहीं था कि कानून व्यवस्था बनी रहेगी। लेकिन ये बन गई है। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2020 से कितने लोगों को आज भी राशन फ्री मिल रहा है।

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे किसान का बेटा कहा, यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आज उसी चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) में आया हूं। कहा कि मैं इस बात से काफी गदगद हूं।

उप-राष्ट्रपति बोले- रामदेव ने गुस्सा दूर करने के योग बताए, मैंने कहा… कोई ऐसा योग बनाइए की संसद की गरिमा बनी रहे

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि पहले मेरी रामदेव से मुलाकात हुई थी। उप-राष्ट्रपति ने बताया कि रामदेव ने मुझे गुस्से को दूर करने के लिए कुछ योग बताए थे। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा था कि ऐसा योग बनाइए की संसद की गरिमा बनी रहे। उप-राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी इस बात पर रामदेव हंसने लगे थे।

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा भारत की सांस्कृतिक विरासत का झंडा दुनिया भर में बज रहा है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त हो गई है। प्रधानमंत्री के विजन की वजह से देशभर में भारत का डंका बज रहा है। सभी पद्धतियों का सम्मान करता हूं, लेकिन आयुर्वेद को अपनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में हर विषय पर भारत क्या सोचता है, इसका इंतजार किया जाता है। मोटे अनाज को प्राथमिकता दी जा रही है। देश में बड़े पैमाने पर जनता को नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिले हैं। आज की युवा शक्ति को तय करना है कि 2047 में भारत कैसा होगा।

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद ऐसा है, जैसे पुरानी कहावत है, गली में छोरा और गांव में ढिंढोरा।

इसके बाद पीटीएस पहुंचे अतिथि

मेरठ में धन सिंह कोतवाल पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में पहुंचे सीएम ने कहा कि क्रांतिधरा की धरती से सभी का अभिवादन करता हूं। यह सभी के लिए गौरवान्वित पल है, जब भारत माता के महान सपूत कोतवाल धनसिंह गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण हो रहा है। उन्होंने धन सिंह कोतवाल को को कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा धन सिंह गुर्जर कोतवाल ने देश के लिए खुद को कुर्बान किया है। उन्होंने कहा कि यहां का औघड़नाथ मदिंर 1857 की क्रांति का प्रमुख केंद्र था। वहां झांसी में लक्ष्मीबाई हुंकार भर रही थी। कोई कोना ऐसा नहीं बचा था, जिसने 1857 की क्रांति में अपना योगदान न दिया हो।

उन्होंने कहा कि 1947 में भले ही हमने जन्म नहीं लिया होगा, लेकिन आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में हर घर में तिरंगा लहरा रहा है।

उन्होंने कहा कि गुलामी को समाप्त करना है। पुलिस ट्रेनिंग क्षमता को तीन गुणा बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि आज साइबर क्राइम के थाने हर जगह स्थापित हो रहे हैं। पुलिस की क्षमता विस्तार को बढ़ाने के लिए राज्य स्तर पर अनेक कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि आज पुलिस कर्मियों को उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

उप-राष्ट्रपति का भाषण

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मेरा यह औपचारिक रूप से पहला आगमन है। उन्होंने कहा कि यह आगमन जीवन में हमेशा यादगार रहेगा।

उन्होंने कहा कि धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का अनावरण करूं, इतनी मेरी हैसियत नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो साचा नहीं था, वह अब मुमकिन हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोतवाल का कार्य क्षेत्र बहुत लंबा था। उन्होंने कहा कि धन सिंह गुर्जर कोतवाल ने महान काम किया था।

उप-राष्ट्रपति ने कहा कि मेरे मन में एक नाराजगी है कि हम शहीदों को क्यों भूल गए। उन्होंने कहा कि हमारे इतिहास में इनका जिक्र सही ढंग से क्यों नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत का लोहा मान रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व देख रहा है कि प्रधानमंत्री क्या बोलेंगे। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये से एक बहुत बड़ा ऑडिटोरियम बन रहा है। उन्होंने कहा कि जो सोचा नहीं था, वह आज आंखों के सामने पूरा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आज जो सुनने को मिल रहा है, वह मन को प्रशन्न करता है। उन्होंने कहा कि आज विकास की गंगा इसी राज्य में बह रही है। लॉ ऑर्डर के मामले में उत्तर प्रदेश आज उत्तम प्रदेश है।

उन्होंने कहा कि जब हालात दूसरे थे, पुलिसकर्मियों को डराया जाता था। लेकिन आज हालात अलग है, पुलिसकर्मी सही तरीके से काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सदन में अपने मन की बात खुलकर रखें। उन्होंने कहा कि मैं मेरठ से पॉजिविटी लेकर जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि जो भी उत्तर प्रदेश में रह रहा है, वह बहुत गौरवशाली है। उन्होंने कहा कि 2047 में भारत विश्वगुरु होगा।

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कुछ लोगों ने ठान लिया है कि देश की प्रतिष्ठा को कुंठित, धूमिल करना है। उनमें से एक को आंखों के सामने देखा। उन्होंने कहा कि लोकसभा में आज तक माइक बंद नहीं हुआ। कोई बाहर जाकर कहता है कि माइक बंद किया जाता है। यह कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं। सोचो छाती पर कितना सांप लोटता होगा।

मेरठ में हुआ देश का चौथा आयोजन
आयुर्वेद सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष वैद्य गोपाल दत्त शर्मा ने बताया कि आयुष मंत्रालय की तरफ से देशभर में इस तरह के हर साल पांच आयोजन होते हैं, यह चौथा आयोजन मेरठ में हुआ है। हालांकि मेरठ में इस तरह का यह पहला आयोजन है। इसमें तीनों दिन ओपीडी में कोई भी उपचार के लिए आ सकता है।

1200 से अधिक यूजी पीजी के छात्र हुए शामिल
प्रदेश महामंत्री डॉ. ब्रजभूषण शर्मा ने बताया कि इसमें जिले के आठ कॉलेजों के यूजी और पीजी के 1200 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। इसमें शामिल होने वाली 50 आयुर्वेदिक कंपनियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान आयुष मंत्रालय की तरफ से औषधीय पौधों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

प्रदेश के 46 जिलों के उद्योगों के लगे स्टॉल
अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन में मेरठ सहित 46 जिलों के व्यापारियों ने अपने उद्योगों को प्रदर्शित किया। आगरा का ब्रास, गौतमबुद्धनगर के कपड़ा, हाथरस की हींग, मुरादाबाद के बर्तन, संभल के सींग के बने सजावटी समान और मेरठ के स्पोर्ट्स उपकरण और जिम उपकरणों के स्टॉल लगाए गए।

उप-राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री की सुरक्षा चाक-चौबंद
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए पुलिस चाक-चौबंद है। शुक्रवार रात में ही चौधरी चरण सिंह विवि में पुलिस, आरएएफ-पीएसी बल लगाया गया। एडीजी-आईजी और एसएसपी ने रात में विवि जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि सिर्फ वीआईपी रूट पर (पुलिस लाइन से विवि तक) डायवर्जन किया गया है। मुजफ़्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, हापुड़ और बुलंदशहर से पुलिस फोर्स विवि में पहुंचा है।

कार्यक्रम के दौरान कैंपस में ड्रोन से भी निगरानी की गई। बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉयड से कैंपस में चेकिंग कराई गई। विवि में दो आईपीएस अफसर, चार एडिशनल एसपी, 15 सीओ, 30 थाना प्रभारी/इंस्पेक्टर, 250 दरोगा, 100 यातायात सिपाही, 1000 सिपाही/ हेड कांस्टेबल, चार कंपनी पीएसी/आरआरएफ, चार फायर ब्रिगेड की गाड़ी, एक दस्ता डाग स्क्वॉयड, एक दस्ता बम निरोधक लगाया गया है।

पीटीएस में यह लगा फोर्स
दो आइपीएस अफसर, चार एडिशनल एसपी, 15 सीओ, 30 थाना प्रभारी/ इंस्पेक्टर, 250 दरोगा, 100 यातायातकर्मी, 1000 सिपाही/ हेड कांस्टेबल, चार कंपनी पीएसी/आरआरएफ, दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी, एक दस्ता डाग स्क्वायड, एक दस्ता बम निरोधक दस्ता लगाया गया है।

पुलिस लाइन से विवि मार्ग रहेगा बंद
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 10 से शाम पांच बजे तक पुलिस लाइन से सीसीएसयू तक मार्ग बंद रहेगा। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना कि यातायात पुलिस भी मुस्तैद है।

Continue Reading
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

उत्तरप्रदेश

Meerut: पांच साल पहले जब्त किये गए 22 ऊंटों को हज़म कर गई मेरठ पुलिस‚ हाईकोर्ट पहुंचा मालिक

Published

on

मेरठ: खबर यूपी के मेरठ से है‚ जहां साल 2019 में लिसाड़ी गेट पुलिस ने कुर्बानी के लिए आए 22 ऊंट को जब्त कर लिया था‚ लेकिन पांच साल बाद भी अभी तक मालिक को वापस नही किये।  ऊंटों को वापस लेने के लिए कई बार ऊंट मालिक ने पुलिस सहित प्रशासन से गुहार लगाई है। ऊंट नहीं मिलने पर ऊंट मालिक ने हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने इस प्रकरण पर मेरठ पुलिस प्रशासन से जवाब मांगा है।

सांकेतिक चित्र

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता शम्स-ऊ-जमां का कहना है कि जब पुलिस ने ऊंट पकड़े तो मालिक को वापस भी करना होगा। उधर, सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ कोतवाली ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर से रिपोर्ट तलब की है।

मेरठ में वर्ष 2019 के अगस्त माह में ईद के दौरान मेरठ पुलिस व जिला प्रशासन ने ऊंट की कुर्बानी पर प्रतिबंध लगा दिया था। उस दौरान 22 ऊंट लिसाड़ी गेट पुलिस ने पकड़ लिये थे। पुलिस ने उस समय बताया था कि सभी 22 ऊंट को संरक्षण केंद्र में भिजवा दिया गया है।

ऊंट मालिक मो. अनस का आरोप है कि पकड़े गए ऊंट उसे वापस नहीं मिले। जबकि इस संबंध में कई बार सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट से विधिक स्वामी के पक्ष में ऊंट को सौंपने का आदेश दिया गया था। इसके बाद 2022 में मो. अनस ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ऊंट वापस दिलाने की गुहार लगाई गई।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता शम्स-ऊ-जमां का कहना है कि हाईकोर्ट ने 12 जनवरी 2023 को आदेश पारित कर ऊंट वापस दिलाने को कहा है। इस आदेश का अनुपालन नहीं हुआ। अब पुनः याचिका दायर की गई है। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश सरकार के गृह सचिव, मेरठ मंडल की कमिश्नर, डीएम, एसएसपी और सिटी मजिस्ट्रेट को पार्टी बनाया गया है। सरकार और प्रशासन से ऊंट वापस दिलाने की गुहार लगाई गई है। जब पुलिस ने जब्त किया है तो वापस भी दिलाने का काम तो करेगी। 18 मार्च को हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई होगी।

22 ऊंट प्रकरण में सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार श्री वास्तव ने कहा की माननीय न्यायालय का मामला है। इस पर कुछ नहीं कह सकते। पुलिस को पत्र लिख भेजा है जानकारी मिलने पर न्यायाल को अवगत करवा दिया जायेगा। वहीं सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने कहा की पुराना मामला है पत्रवालियां निकलवाई जा रही है। उच्चाधिकारी और न्यायालय को अवगत करवा दिया जायेगा ।

Continue Reading

उत्तरप्रदेश

केजरीवाल के बाद अब अखिलेश को घेरने में जुटी BJP‚ दस साल पुराने में मामले CBI ने भेजा समन

Published

on

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी एक-एक करके सभी विपक्षी दलों पर कानूनी शिकंजा कसती जा रही है‚ ताकि चुनाव में कोई उसे टक्कर न दे सके। कांग्रेस‚ टीएमसी‚ झामुमो और आम आदमी पार्टी के बाद अब निशाने पर यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आ गए हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को उन्हे अवैध खनन मामले में समन भेजा है। CBI ने अखिलेश को 29 फरवरी यानी गुरुवार को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है।

अखिलेश

जानकारी के मुताबिक, अखिलेश इस मामले में बतौर गवाह पेश होंगे। हालांकि, सपा प्रवक्ता फखरुल हसन ने कहा कि मीडिया से जानकारी मिली है कि CBI ने अखिलेश यादव को नोटिस जारी किया है। हालांकि अभी तक ऑफिशियल रूप से नोटिस नहीं मिली है। बता दें कि साल 2012-13 में सीएम रहते खनन विभाग अखिलेश यादव के पास था, उस समय अवैध खनन को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए थे।

क्या है पूरा मामला

दरअसल सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान हमीरपुर में 2012 से 2016 के बीच अवैध खनन का मामला सामने आया था। योगी सरकार बनने पर इस मामले में सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग एक्ट समेत कई अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज की गई थी। इनमें तत्कालीन जिलाधिकारी बी. चंद्रकला समेत सभी 11 लोगों को नामजद किया गया था। सीबीआई ने आईएएस अफसर बी. चंद्रकला के घर भी छापा मारा था। इस मामले में आईएएस बी. चंद्रकला और सपा एमएलसी रहे रमेश चंद्र मिश्रा समेत 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

IAS बी चंद्रकला पर भी लगे थे आरोप

साल 2016 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच शुरू हुई तो उसमें पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति का नाम सामने आया। इतना ही नहीं अखिलेश यादव सरकार में कई जिलों की डीएम रहीं बी. चंद्रकला पर भी आरोप लगे और उनके यहां भी छापेमारी हुई। वहीं पिछले काफी समय से अखिलेश यादव सीबीआई और ईडी को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर रहे हैं। वे लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि चुनाव के वक्त सरकार सीबीआई और ईडी को राजनेताओं पीछे लगा देती है। ऐसे में अब सीबीआई के समन पर भी यूपी की सियासत गरमाने वाली है। माना जा रहा है कि सीबीआई अखिलेश यादव को गिरफ्तार भी कर सकती है।

 

Continue Reading

उत्तरप्रदेश

लखनऊ: कोर्ट से हरी झंडी मिलते ही अकबरनगर में गरजा योगी का बुल्डोजर‚ सैकड़ों लोग किये बेघर और बेरोजगार

Published

on

लखनऊ: विकास और कथित अतिक्रमण के नाम पर बीजेपी सरकार देश भर में अब तक लाखों लोगों को बेघर- बेरोजगार कर चुकी है। इस कड़ी में अब लखनऊ के अकबरनगर में रह रहे हजारो लोगों का भी नंबर आ चुका है। सोमवार को जैसे ही हाईकोर्ट ने रोक हटाई‚ वैसे ही योगी सरकार हरकत में आ गई और अकबरनगर में दर्जनों बुल्डोजर 50 साल पुरानी इस बस्ती को ढहाने पहुंच गए।

सोमवार शाम से ही योगी सरकार के बुल्डोजर लगातार कहर ढाह रहे हैं। मंगलवार को दूसरे दिन भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है. एलडीए ने सुबह से शाम तक 150 से ज्यादा मकानों और दुकानो को नेस्तनाबूद कर दिया। इस बीच हाईकोर्ट ने जीएसटी और इनकम टैक्स चुकाने वाले कब्जाधारियों की याचिका खारिज कर दी. इनमें फैजाबाद रोड के 24 शोरूम संचालक भी शामिल हैं। शाम साढ़े चार बजे कोर्ट के फैसले की कॉपी मिलते ही एलडीए का बुलडोजर शोरूम की ओर बढ़ गया। शोरूम को ध्वस्त करते समय अयोध्या रोड को पूरी तरह खाली करा लिया गया। जब तोड़फोड़ शुरू हुई तो आधे किलोमीटर तक सिर्फ धूल का गुबार नजर आ रहा था. शाम को शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक जारी रही।

आपको बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने दो माह पहले 50 साल पुराने अकबरनगर में कुकरैल स्थित जमीन पर अवैध कब्जा बताकर ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस जारी किया था। इनमें अयोध्या रोड पर बनी 101 दुकानें और शोरूम भी शामिल हैं। इनमें से 24 शोरूम मालिकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मामले में तब कोर्ट ने रोक लगा दी थी।

लेकिन सोमवार को हाईकोर्ट ने याचिका दायर न करने वालों के अवैध निर्माण गिराने की इजाजत दे दी थी. इस पर एलडीए ने सोमवार से अभियान शुरू कर दिया था। यह अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. सुबह से दोपहर तक 80 झुग्गियां हटाई गईं। इस बीच हाई कोर्ट ने शोरूम मालिकों की याचिका खारिज कर दी.

हाई कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के दस मिनट के भीतर शोरूम के रैंप तोड़े जाने लगे। इसके बाद कई बुलडोजर एक साथ लगाए गए। सबसे पहले ताजमहल फर्नीचर पर कार्रवाई शुरू हुई। अगले 10 मिनट में सभी 24 शोरूम पंक्चर कर दिए गए और एक घंटे में छह दुकानें ध्वस्त कर दी गईं। बाकी दुकानें भी 50 प्रतिशत तक तोड़ दी गईं। इसके बाद रात में भी कार्रवाई जारी रही।

रोती रही महिलाएं‚ बिलखते रहे बच्चे

प्रशासन की इस कार्रवाई से अकबरनगर के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। अपना आशियान छिन जाने से लोग काफी हताश और मजबूर हैं। महिलाएं और बच्चे रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। वहीं प्रशासन अपनी कार्रवाई में पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है।

रात में अभियान जारी रखने के लिए पूरे इलाके में हाइड्रोजन लाइटें भी लगाई गईं। सुरक्षा के लिहाज से पूरा रास्ता बंद रखा गया। कार्रवाई के दौरान एलडीए वीसी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, डीसीपी रवीना त्यागी समेत कई अफसर मौजूद रहे। पुलिसकर्मी गलियों में गश्त करते रहे, पूरे इलाके में चार ड्रोन से नजर रखी गई और भीड़ जुटने से रोकने के लिए अनाउंसमेंट भी किया जाता रहा।

Continue Reading
Advertisement

Trending

Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.