मेरठ। कैंटर की चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत‚ परिवार में मचा कोहराम

मंगलवार सुबह गांव चंदसारा में तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क किनारे खड़ी 6 साल की मासूम निशा पुत्री असफाक को कुचल दिया कैंटर का पहिया मासूम के सर से उतर गया जिसके चलते बच्ची की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक मासूम बच्ची के परिवार वालों में कोहराम मच गया।

आँखों देखी
2 Min Read

मेरठ। जनपद के लोहियानगर थाना क्षेत्र के गांव चंदसारा में तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, कैंटर का पहिया मासूम सिर के ऊपर से गुजर गया। जिसके बाद गांव के लोगों ने कैंटर के चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों से कैंटर चालक को बचाकर हिरासत में लेकर कैंटर को कब्जे में ले लिया। और मासूम बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस ने मृतक मासूम के परिवार वालों की तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार सुबह गांव चंदसारा में तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क किनारे खड़ी 6 साल की मासूम निशा पुत्री असफाक को कुचल दिया कैंटर का पहिया मासूम के सर से उतर गया जिसके चलते बच्ची की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक मासूम बच्ची के परिवार वालों में कोहराम मच गया। इस दौरान कैंटर चालक कैंटर को लेकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन गांव के लोगों ने कैंटर को पड़कर कैंटर चालक की जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कैंटर चालक को गांव वालों से बचकर हिरासत में लेने के बाद कैंटर को कब्जे में ले लिया और मासूम बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article