लखनऊ के बख्शी का तालाब के कोटवा गांव में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हड़कंप मच गया। हादसे में दुकानदार शिव बहाल मौर्या की मौत हो गई। शॉर्ट-सर्किट से लगी आग के बाद हादसा हुआ। दुकान में पेट्रोल बेचने का काम किया जाता है।
पेट्रोल रखे होने से आग धधक गई। हालांकि स्टॉक कितना था इसकी जानकारी नहीं मिली।
धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बीकेटी फायर स्टेशन इंचार्ज प्रशांत कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
फ्रिज में बम जैसे धमाका, दुकानदार की मौत।