कानपुर। यूपी के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। यहां पानी में डूबने से तीन मासूम भाई -बहनो की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनो गर्मी से छुटकारा पाने के लिए गंगा नदी नहाने गए थे। इस दौरान अधिक गहराई में उतरने की वजह से तीनों भाई-बहन पानी के तेज बहाव में गंगा के भीतर समा गए। पानी के भीतर डूब रहे तीन भाई बहनों को देखकर गोताखोरों ने पानी में छलांग भी लगाई और उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन तीनों डूब गए। तकरीबन तीन घंटे की खोजबीन के बाद गोताखोरों की मदद से तीनों के शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
शुक्रवार को अरौल थाना क्षेत्र के आकिन पूर्वा में रहने वाले हरिप्रसाद और फूलचंद के बच्चे 6 वर्षीय गौतम, 10 वर्षीय प्रिया और 6 वर्षीय एकता घरवालों को बगैर बताए आकिन घाट पर गंगा में नहाने के लिए पहुंच गए थे। घाट पर नहाने के दौरान तीनों बच्चे गंगा में ज्यादा गहराई में उतर गए। इसी दौरान पानी के तेज बहाव की चपेट में आए तीनों बालक गंगा नदी में डूब गए। पानी के भीतर तीनों बच्चों को समाता देखकर गोताखोरों ने पानी में छलांग लगाई, लेकिन उस समय तक तीनों भाई-बहन पानी के भीतर समा गए।
मामले की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के माता-पिता और परिवार के लोगों के अलावा गांव के सैकड़ो लोग घाट पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिल्हौर एसीपी अजय कुमार त्रिवेदी तथा एरोल थाना प्रभारी ने गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश शुरू कराई। तकरीबन 2 घंटे बाद तीनों के शव गोताखोरों द्वारा गंगा के भीतर से बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने एक ही परिवार के तीनों बच्चों के शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। एक साथ तीन बच्चों की मौत से माता-पिता एवं परिवार के लोगों का बुरा हाल बना हुआ है।