कानपुर:  पिता की तीसरी शादी से आहत बेटों ने कर दी सौतेली मां और दादा की हत्या

3 Min Read
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर इलाके में  2 बेटों ने अपने दादा और 28 साल की सौतेली मां की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. फिर पिता पर भी चाकू से कई वार कर दिया. इसके बाद दोनों भाई घर के दूसरे कमरे में जाकर सो गए. दरअसल, रिटायर्ड टीचर पिता ने अपने से 34 साल छोटी लड़की से तीसरी शादी की थी. इसके बाद से घर में हमेशा लड़ाई-झगड़ा होता था. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जबकि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया. घटना भोगनीपुर के अमरौधा गांव में बुधवार देर रात की है. पुलिस को ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि इनके बीच अक्सर विवाद होता था. वारदात की रात भी जमकर बवाल हुआ था.

जानें क्या है पूरा मामला

कानपुर देहात के अमरौधा गांव के 62 साल के विमल द्विवेदी अंगदपुर गांव के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज में शिक्षक थे. अभी 2 महीने पहले ही वह रिटायर हुए थे. उन्होंने एक साल पहले जगम्मनपुर गांव की 28 साल की खुशबू से वृंदावन में तीसरी शादी की थी. विमल द्विवेदी अपने पिता राम प्रकाश और बहू खुशबू के साथ रहते हैं. विमल ने 3 शादी की है. पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. उससे एक बेटा ललित है. वहीं दूसरी पत्नी अभी जिंदा है उससे भी एक बेटा अक्षत है.

पैसों को लेकर भी था विवाद
पिता की शादी की बात को लेकर दोनों बेटे नाराज रहते थे. घर में अक्सर लड़ाई भी होती थी. बेटों का कहना था कि हम लोगों की शादी की उम्र में खुद शादी कर रहे हैं. पिता रिटायरमेंट पर मिले पैसे अपनी तीसरी पत्नी पर ज्यादा खर्च करते थे. इसी बात को लेकर भी विवाद था. बुधवार रात भी पैसे और शादी की बात को लेकर दोनों बेटों का पिता विमल से झगड़ा हुआ. इसके बाद गुस्से में आकर दोनों बेटों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया. सबसे पहले धारदार हथियार से सौतेली मां खुशबू की गला रेत कर हत्या कर दी. उसको बचाने आए बाबा राम प्रकाश को भी मार दिया. इसके बाद अपने पिता विमल पर भी हमला बोल दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल विमल हैलेट अस्पताल रेफर किए गए है. वहीं ग्रामीणों को जब विवाद की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना सुबह 4 बजे पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची तो खून से लथपथ विमल मिला.

Share This Article
Exit mobile version