कैराना । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान पारसनाथ और चंद्रप्रभु जी के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा एवं अन्य कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ कस्बा कैराना में निकाला गया इसमें कार्यक्रम के दौरान बैंड बाजों और ढोल नगाड़े की धुन पर भक्तगण झूमते नजर आए वही महावीर भगवान की मूर्ति और अन्य झांकियां और प्रभु श्री का रथ आकर्षण का केंद्र रहा l
इस दौरान नगर पालिका परिषद कैराना की ओर से यात्रा के मुख्य मार्गो पर कली चुने एवं सफाई की व्यवस्था कराई गई वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैराना पंकज त्यागी और चौकी इंचार्ज किला गेट उप निरीक्षक बंटी सिंह भारी पुलिस बल और पीएसी के साथ सुरक्षा में तैनात रहे l
इस दौरान प्रभु जी के रथ पर खलासी की बोली सतपाल जैन जी, सारथी की बोली विनय कुमार कुबेर की बोली मोहित जैन ने ली l कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीर बाल मंडल के अध्यक्ष अमन जैन, मंत्री प्रफुल जैन नीरज जैन मुकेश जैन, विपुल जैन,अर्पित जैन मुदित जैन ऋषभ धनकुमार जैन, विकास जैन, राजीव जैन नितिन जैन प्रदुम्न जैन अनिल जैन अरिहंत जैन अनंत जैन सिद्धान्त रितेश शोर्य जैन आदि मौजूद रहे l