कैराना। कस्बे के मीडियाकर्मियों ने देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर ध्वजारोहण करके देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मंगलवार को कस्बे के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग 709एड़ी पर चौधरी सिताब सिंह मार्किट में स्थित पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर राष्ट्र का स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कोतवाली पर तैनात क्राइम इंस्पेक्टर नेत्रपाल सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। क्राइम इंस्पेक्टर नेत्रपाल सिंह व पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने कार्यालय पर संयुक्तरुप से ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के उपरांत देश की स्वतंत्रता में अपना योगदान देने वाले क्रांतिकारियों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान युसूफ त्यागी, डॉ. सलीम फारूकी, सालिम अंसारी, अहसान सैफी, संदीप इन्सां, इरफान चौधरी, दीपक बालान, शेखर चौहान, वाजिद अली, स्वदेश चौधरी, फिरोज खान, जीशान अली, फारुख फरीदी आदि पत्रकागण उपस्थित रहे।