रिपोर्ट: भूपेंद्र वर्मा
हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सदरपुर में सर्प दंश के चलते बेटे-बेटी की मौत हो गई जबकि उनकी मां की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही गांव सहित क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बच्चो के जीवित होने की आस में परिजन भी उनको झाड़ फूंक और ओझाओं के पास चक्कर काट रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में रिंकू जाटव पुत्र करतार सिंह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार रात में रिंकू की पत्नी पूनम 30 वर्ष अपने दोनो बच्चों साक्षी 10 वर्ष और कनिष्क 9 को लेकर जमीन पर सो रही थी। सोमवार सुबह लगभग 3: 00 बजे साक्षी के पैर, कनिष्क के हाथ और पूनम की उंगली में सांप ने काट लिया।
सांप के काटने मची चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को तुरंत नाजुक हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक बेटी साक्षी और पुत्र कनिष्क की मौत हो चुकी थी। परिजन अभी भी उनके जीवित होने की आस में झाड़ फूंक और ओझाओ के पास चक्कर काट रहे हैं। मां पूनम की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इस हृदय दर्द विदारक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
हापुड़ सीएमओ सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि सांप के काटने के बाद मरीज को तुरंत सरकारी अस्पताल या सीएचसी ले जाकर एंटी वेनम इंजेक्शन लगवाना चाहिए। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में सांप काटने का इंजेक्शन हमेशा उपलब्ध रहता है।अज्ञानतावश लोग झाड़ फूंक के चक्कर में लगे रहते हैं। जिसके चलते कई बार मरीज को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।
गढ़मुक्तेश्वर एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि दो बच्चो की मौत हुई है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही नायब तहसीलदार को परीक्षण के लिए घटनास्थल पर भेजा है। उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है।