फोटो साभार सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश: हाथरस में कोतवाली हाथरस के क्षेत्र के रुहेरी के निकट लगन-सगाई कर वापस लौट रहे मैक्स गाड़ी और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई, जिससे मैक्स सवार चार लोगों की मौत और दस लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की जानकारी मिलने पर एडीएम न्यायिक, एएसपी प्रकाश कुमार और सीओ सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव बांधनू से मैक्स गाड़ी में सवार होकर मंगलवार को काफी लोग खंदौली सगाई समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। देर रात को सभी लोग सगाई समारोह से वापस गांव बांधनू लौट रहे थे। मंगलवार आधी रात के करीब जब इनकी मैक्स गाड़ी कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड गांव रुहेरी के निकट पहुंची तो उसकी एक ट्रैक्टर से भिडंत हो गई। इस जोरदार भिडंत में मैक्स सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने 4 लोगो को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को अलीगढ़ रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलने पर एडीएम, एएसपी व सीओ जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल परिसर में मृतकों व घायलों के परिवार के लोगों की भारी भीड़ लग गई। 


मरने वालो की पहचान नक्से लाल पुत्र डालचंद्र, रिंकू पुत्र बाबूलाल, मिश्री लाल पुत्र जीतराम और बबलू पुत्र देशराज के रूप में हुई। वहीं मैक्स चालक सुभाष, शिवओम, जतिन, सुरेश, दिनेश, प्रेम सिंह, गोपाल, रवि कुमार, मनोज आदि घायल हो गए। सभी घायल व मृतक सासनी क्षेत्र के गांव बांधनू के बताए जा रहे हैं।

Manoj Kumar