Hardoi: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की हालत गंभीर अस्पताल जाकर तोड़ा दम

76
सांकेतिक चित्र

Hardoi: बिलग्राम कन्नौज रोड पर खांदी के पास पिकअप और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार की की मौत हो गई। इससे पहले घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया‚ जहां उसने कन्नौज ज़िला अस्पताल में दम तोड़ दिया पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है।

आपको बताते चलें बिलग्राम कन्नौज रोड पर खादी के निकट सुधीर पुत्र रामलाल गौतम उम्र 19वर्ष निवासी गौरा अपनी बहन के घर, वशीरापुर( कन्नौज) से घर वापस आ रहा था। तभी बख्शी पुरवा से थोड़ा आगे खादी मोड़ के निकट सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

सुधीर कुमार की घटना स्थल पर गंभीर रूप से घायल हो गया।  राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को ज़िला अस्पताल भेजा जहां पर उसकी मौत हो गई।  मृतक सुधीर गौतम की अभी शादी नहीं हुई थी, पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है, और जॉच पड़ताल कर रही है।