हापुड़। नाले में पलटी तेज रफ्तार स्कूल वैन‚ घायल हुए मासूम‚ चालक की हालत गंभीर

1 Min Read

हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव खगोई में गुरुवार सुबह बच्चों से भरी वैन गहरे नाले में पलट गई। वैन में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वैन से बच्चों को बाहर निकाला। वहीं, घायल वैन चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के गांव रझेड़ा स्थित एक स्कूल की गाड़ी खराब हो गई थी। इसके चलते प्राइवेट वैन को बुलाकर बच्चों को स्कूल रवाना कर दिया। गांव खगोई पहुंचने पर मिट्टी से भरी बुग्गी को बचाने के चक्कर में वैन गहरे नाले में पलट गई। वैन में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला।

चालक घायल, रफ्तार से हादसा
वहीं वैन चालक हर्ष घायल हो गया, जिसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों के अनुसार चालक वैन को तेज रफ्तार से चला रहा था, जिस कारण हादसा हुआ है। वैन में 19 बच्चे सवार थे। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

भूपेन्द्र वर्मा- संवाददाता

Share This Article
Exit mobile version