संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा

उत्तर प्रदेश: हापुड़ जिले में ट्रेन की चपेट में आकर तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। पहला हादसा पिलखुवा जीएस मेडिकल कॉलेज के पास दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आकर 24 वर्षीय पंकज कुमार निवासी पबला की दर्दनाक मौत हो गई। पंकज एक निजी कंपनी में काम करता है।
दूसरा हादसा भी पिलखुवा की सर्वोदय नगर कॉलोनी के सामने रेलवे लाइन पर हुआ। जिसमें एक 44 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही तीन से कटकर 44 वर्षीय व्यक्ति की पहचान नही हो सकी है। जिसकी शिनाख्त का प्रयास जारी हैं।
तीसरा हादसा सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हिम्मतपुर फाटक के पास हुआ यहां चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त बिहार के बेगूसराय वार्ड नंबर 13 नवकोठी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।