गाजियाबाद। गर्मी का कहर, सड़क पर चलते-चलते गिरा युवक‚ हुई मौत

गौशाला फाटक से एक युवक पैदल गुजर रहा था। अचानक वो नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे उठाकर साइड में दीवार से सटाकर बैठा दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब तक पहुंची, तब तक इस युवक की मौत हो चुकी थी।

2 Min Read

गाजियाबाद। प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है। जिले में शुक्रवार को पांच लोगों की गरमी की वजह से मौत हो गई। जब वे अस्पताल पहुंचे तो मृत हालत में थे। इससे पहले गुरुवार को भी इसी तरह से चार लोगों की मृत्यु हुई थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इन्हें गर्मी से मृत्यु इसलिए नहीं मान रहा, क्योंकि वे मृत हालत में ही अस्पताल पहुंचे थे।

गौशाला फाटक से एक युवक पैदल गुजर रहा था। अचानक वो नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे उठाकर साइड में दीवार से सटाकर बैठा दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब तक पहुंची, तब तक इस युवक की मौत हो चुकी थी।

मरने वाला शख्स एटा का रहने वाला था और गाजियाबाद में नौकरी करता था। प्रथम दृष्टया ये माना जा रहा है कि ये युवक हीटवेव का शिकार हुआ और चक्कर खाकर गिर पड़ा होगा।

मोरटी कट के पास 45 साल का जोगेंद्र अचेत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस जब उसको अस्पताल लेकर पहुंची, तब तक मौत हो चुकी थी। रेलवे स्टेशन पर गोदाम के पास एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गई। इनकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

राजनगर एक्सटेंशन में VVIP सोसाइटी के पीछे झुग्गियों में रहने वाला 22 वर्षीय ओमप्रकाश अचानक बेहोश हो गया। एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया, लेकिन उससे पहले ही मौत हो चुकी थी।

Share This Article
Exit mobile version