राम मंदिर और बाबा का बुल्डोजर भी नही बचा सका यूपी में BJP की जमीन

बीजेपी 2014 और 2019 की तरह अपने बूते बहुमत हासिल नही कर पायी है। दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन भी बहुमत से बहुत दूर नहीं है। मतलब विपक्ष NDA में सेंध लगाकर सत्ता तक पहुंच सकता है।

Ravi Chauhan
2 Min Read

Lok Sabha Chunav Results 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए 394 सीटों के करीब पहुंच गया है, लेकिन यह जीत उसके लिए अधूरी है क्योंकि बीजेपी 2014 और 2019 की तरह अपने बूते बहुमत हासिल नही कर पायी है। दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन भी बहुमत से बहुत दूर नहीं है। मतलब विपक्ष NDA में सेंध लगाकर सत्ता तक पहुंच सकता है।

बीजेपी को बड़ा झटका यूपी में लगा है। यहां राम मंदिर और योगी बुल्डोजर फैक्टर भी यूपी में भाजपा की जमीन नहीं बचा सका और भगवा पार्टी को राज्य में बड़ा झटका लगा है। बंगाल में भी टीएमसी, भाजपा पर भारी पड़ी है। महाराष्ट्र में भी भाजपा को शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी से कड़ी टक्कर मिल रही है।

पश्चिम बंगाल के नतीजों को लेकर पीएम मोदी ने उम्मीद जताई थी कि इन चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन सबसे बेहतर होगा, लेकिन रुझान अलग कहानी बयां कर रहे हैं। बंगाल में भाजपा पिछले लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को भी दोहरा नहीं पाई है और महज 11 सीटों पर आगे है। वहीं टीएमसी 30 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस राज्य में एक सीट पर आगे है।

Lok Sabha Election Live: कांग्रेस ने नतीजे देरी से अपलोड करने पर चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के नवीनतम रुझानों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कहा, ‘295 सीट का लक्ष्य है और हम वही लेकर चल रहे हैं, हमें भरोसा है कि अगर ईमानदारी से चलेगा तो हमें 295 सीट जरूर मिलेगा। हम सबका सवाल है कि चुनाव आयोग के साइट पर नतीजे समय पर अपलोड क्यों नहीं किए जा रहे हैं?….हम आश्वास्त है कि INDIA गठबंधन सरकार बनाने जा रही है।’

Share This Article