बैठक में शामिल लोग

मोहित भारद्वाज/आंखो देखी-  जिला एलपीजी वितरक एसोसिएशन संभल की एक आवश्यक बैठक अन्नपूर्णा रिसोर्ट बहजोई रोड चंदौसी पर हुई।  जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश प्रेमी ने की तथा संचालन डॉ नागेंद्र सिंह राघव ने किया। बैठक में सर्वसम्मत निर्णय लिए गए कि घरेलू गैस सिलेंडर(14.2 kg.) तथा व्यापारिक सिलेंडर(19 kg.) के मूल्य में बड़ा अंतर होने के कारण अधिकांश 14.2 kg. घरेलू सिलेंडर से 19 kg. व्यापारिक सिलेंडर में गैस भर कर व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर प्रयोग में लाए जा रहे हैं।

जिससे गैस एजेंसियों तथा सरकार के राजस्व को बड़ा घाटा हो रहा है तथा जन सुरक्षा को भी खतरा है ऐसे में एसोसिएशन जिला प्रशासन से मांग करेगी कि अवैध तरीके से रिफिलिंग करने वाले लोगों पर शिकंजा कस अवैध रिफिलिंग को रोका जाए। प्रशासन द्वारा छापेमारी के दौरान प्रयोग किए जा रहे 19 kg. सिलेंडर की गैस एजेंसी द्वारा जारी कैश मेमो चेक की जाए।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश प्रेमी ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारी साथी गैस एजेंसी द्वारा जारी 19 kg का सिलेंडर ही प्रयोग में लाएं तथा गैस एजेंसी द्वारा जारी उसकी रसीद अपने पास रखें, जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। तथा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कमर्शियल सिलेंडर का ही प्रयोग करें।
बैठक में उपस्थित सभी गैस वितरकों ने यह संकल्प लिया की गैस उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक सुरक्षित तरीके से गैस की आपूर्ति करेंगे।

उपभोक्ताओं से भी अपील की कि वे अपनी गैस एजेन्सी से ही गैस लें व लेते वक्त अपनी गैस लीकेज की जांच कराएं। तथा अधिक से अधिक ऑनलाइन पेमेंट कर गैस प्राप्त करें। सभी गैस वितरकों ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

बैठक में सर्वश्री अरविंद वार्ष्णेय, अभिषेक गुप्ता ,सुनीता रानी, राजकुमार महेश्वरी, विमल कुमार, हिमांशु मनी, विनीत कुमार, अंशुल चौधरी, सरवन यादव ,कृष्णकांत यादव, अकील अहमद ,शशि कुमार भारती, ललितेश यादव आदि उपस्थित रहे।

आँखों देखी