
मोहित भारद्वाज चंदौसी/आंखो देखी। प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या में वांछित अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर, मंगलवार को तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील के गेट पर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। साथ ही चंदौसी तहसील के अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौपा।
मंगलवार को तहसील के अधिवक्ता तहसील के मुख्य द्वार पर एकत्र हो गए और प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या में वांछित अपराधियों को शीघ्र से शीघ्र प्रकार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसी को लेकर जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं का कहना था कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए साथ ही अधिवक्ताओं को अपने परिवार की सुरक्षा हेतु वरीयता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस दिए जाएं।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष देवेंद्र देव सिंह, सचिव महेश चंद विनोद कुमार, फिरोज आलम ठाकुरदास तोमर एडवोकेट महावीर सिंह, अतर सिंह एडवोकेट सचिन कुमार एडवोकेट धर्मवीर, मनोज कुमार, चरण सिंह यादव, कपिल शर्मा, रामेंद्र शर्मा ,रामगोपाल सैनी, नेम पाल विनेश भारत, विमल कुमार कश्यप, रुक मेष बंधु संजीव मौर्य तालिब, रजनीश दिवाकर ,प्रमोद दिवाकर ,आमिर आदि अधिवक्ता शामिल रहे।