पुलिस आयुक्त ने किया कैंसर पीड़ित बच्चाें का सपना पूरा‚ अपनी कुर्सी पर बैठाया

42

Varanshi: अगर किसी ने सपना देखा हो, जीवन में कुछ करना चाहता हो, लेकिन उसे पता चले कि वह सपना पूरा होने से पहले ही टूट जाएगा, तो कैसा लगेगा। वहीं अगर सपना टूटने से पहले सच हो जाए तो व्यक्ति के हौसलों को पंख लग जाते हैं.

ऐसा ही कुछ वाराणसी में हुआ है। बिहार के दो कैंसर पीड़ित बच्चों का सपना था पुलिस अफसर बनने का। उनका ये सपना गुरुवार को वाराणसी आया.

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने किया। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने दोनों बच्चों को बुलाकर न सिर्फ अपनी कुर्सियों पर बिठाया बल्कि पुलिस जिप्सी में शहर का भ्रमण कराया.

दरअसल, ये दोनों बच्चे कैंसर से लड़ रहे हैं और इनका सपना पढ़-लिखकर आईपीएस अफसर बनने का था। वाराणसी पुलिस ने बच्चों के इस सपने को किया साकार.