Sadhu Performing Tapasya: देश के बड़े हिस्से में प्रचंड गर्मी पड़ रही है और पूरा उत्तर भारत परेशान है. राजस्थान के कई शहरों में तो तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया है. भीषण गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहे है. लेकिन, इस झुलसाती गर्मी के बीच कई जगहों पर साधु अपने चारो तरफ अनोखी तपस्या में लीन है. ऐसा ही मामला राजस्थान के जालोर जिले से और यूपी के संभल जिले से आया है. लेकिन, संभल में भीषण गर्मी में अपने चारों तरफ आग जलाकर पंचाग्नि तप कर रहे अमेठी के ‘पागल बाबा’ साधु की गर्मी से हालत बिगड़ने पर मौत के बाद हड़कंप मच गया है.
यूपी के संभल जिले में नशा मुक्ति, गौ रक्षा और विश्व शांति के लिए भीषण गर्मी में अपने चारो तरफ आग जलाकर पंचाग्नि तपस्या पर बैठे अमेठी के साधु की गर्मी से हालत बिगड़ने पर मौत हो गई. साधु प्रशासन से लिखित अनुमति लेकर पंचाग्नि तप पर कर रहा थे, लेकिन उनकी मौत से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. भीषण गर्मी के बावजूद आज के वैज्ञानिक दौर में साधु को पंचाग्नि तप के लिए अनुमति दिए जाने पर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.