BJP विधायक बोले मेरी हत्या करा सकते हैं गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर‚ योगी से करेंगे शिकायत

विधायक ने सीधे तौर पर आरोप लगाया- 'गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर विपक्षियों के साथ मिलकर मेरी हत्या का षड़यंत्र रच रहे हैं। आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को चुनाव में सुरक्षा दी गई और मेरी सुरक्षा हटा ली गई। ऐसे असुरक्षित माहौल में मैं यही रहूं या अन्य राज्य में शरण लूं।'

आँखों देखी
3 Min Read

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा और BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बीच शुरू हुआ विवाद अब गहरा गया है। गाजियाबाद से BJP के सभी मंत्री और विधायक अब पुलिस कमिश्नर के खिलाफ लामबंद हो गए हैं।

UP सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा के आवास पर शुक्रवार देर रात सांसद-विधायकों की एक बैठक हुई है। इसमें कमिश्नर के व्यवहार की निंदा की गई। सूत्र बता रहे हैं कि आज दो मंत्री इस पूरे प्रकरण में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे।

विधायक के गनर हटाने से जुड़ा है पूरा विवाद
गाजियाबाद में लोनी क्षेत्र से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 6 जून को एक TV चैनल को बयान दिया। इसमें गाजियाबाद पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके गनर हटा लिए गए। कुछ अधिकारियों ने सपा के एजेंट बनकर काम किया, जिसकी वजह से यूपी में भाजपा की सीटें कम आईं।

विधायक के इस बयान पर DCP (पुलिस लाइन) ने 7 जून को एक प्रेस नोट जारी किया और आरोपों का खंडन किया। प्रेस नोट में कहा गया कि विधायक को शासन से दो गनर स्वीकृत हैं, जो यथावत हैं।

विधायक बोले- पुलिस कमिश्नर मेरी हत्या का षड़यंत्र रच रहे
गाजियाबाद पुलिस के बयान जारी करने के बाद BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर तमतमा गए। उन्होंने 7 जून की शाम ही UP के अपर मुख्य सचिव (गृह) और विधानसभा अध्यक्ष को एक लेटर भेज दिया।

विधायक ने सीधे तौर पर आरोप लगाया- ‘गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर विपक्षियों के साथ मिलकर मेरी हत्या का षड़यंत्र रच रहे हैं। आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को चुनाव में सुरक्षा दी गई और मेरी सुरक्षा हटा ली गई। ऐसे असुरक्षित माहौल में मैं यही रहूं या अन्य राज्य में शरण लूं।’

मंत्री आवास पर बैठक, इस मुद्दे पर हुई चर्चा
इस पूरे एपिसोड में BJP नेताओ की एक बैठक शुक्रवार रात कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा के आवास पर हुई। इस बैठक से जुड़ी एक तस्वीर भी सामने आई है। इसमें कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, सांसद अतुल गर्ग, विधायक नंदकिशोर गुर्जर और विधायक अजीतपाल त्यागी बैठे हुए हैं।

बैठक का एजेंडा सिर्फ और सिर्फ एक रहा…गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर। सूत्र बता रहे हैं कि मंत्री सुनील शर्मा और नरेंद्र कश्यप लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सभी महकमों के मुखिया की बैठक बुलाई है। इस दौरान वे इस मुद्दे को उठाएंगे।

Share This Article