बाराबंकी: भाई-बहन के बीच थे प्रेम संबंध‚ परिजनो के विरोध के बाद दोनों ने लगा ली फांसी

3 Min Read
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र

 बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जनपद के सफदरगंज थाना क्षेत्र में चचेरे भाई-बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव अलग-अलग स्थानों पर लटकते मिले। बताया जा रहा है कि दोनों भाई-बहन के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे लेकिन रिश्ता भाई-बहन का हाेने की वजह से यह मुमकिन नही था। दूसरी ओर लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं ओर तय कर दी थी। शुक्रवार को बारात आनी थी. माना जा रहा है कि इसी वजह से दोनों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार सफदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 वर्षीय युवक का अपनी 20 वर्षीय चचेरी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजनों ने युवती की शादी रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक से तय कर दी थी. शुक्रवार को बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में लड़की की शादी तय थी, लेकिन युवक और लड़की इस शादी के पक्ष में नहीं थे।

एक सप्ताह पहले युवक ने शादी का विरोध किया था और लड़की की मां को चेतावनी भी दी थी। मारपीट भी हुई थी. पुलिस के मुताबिक युवक गुरुवार सुबह घर से निकला था। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने गांव के बाहर श्मशान घाट के पास जंगल में जलेबी के पेड़ में उसका शव देखा तो सन्न रह गए। मौके पर पहुंची सफदरगंज पुलिस शव को उतारकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी थी, तभी सूचना मिली कि युवक की चचेरी बहन ने भी घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवती का शव घर के भूसे के गोदाम में लटक रहा था.

प्रथम दृष्टया युवक और युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। लेकिन यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कही जा सकेगी। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. – डॉ.अखिलेश नारायण सिंह, एएसपी दक्षिणी

Share This Article
Exit mobile version