बलरामपुर। पोते को उठाकर ले गया तेंदुआ‚ सदमे में दादा की मौत

2 Min Read

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सोमवार को तेंदुए के हमले से 10 साल के समीर अंसारी की मौत हो गई। पोते की मौत से सदमे में आए दादा की मौत हो गई।

मामला हरैया थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव का है. वन अधिकारी एमबी सिंह ने बताया कि समीर नाम का यह बच्चा सोमवार को बकरियां चराकर गांव लौट रहा था तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे जंगल में ले गया.

इसके बाद उसका शव गांव के पास एक झाड़ी में मिला, वहीं बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया, पोते की मौत की खबर सुनकर बच्चे के दादा मोर्रम अली को इतना सदमा लगा कि मंगलवार को उनकी भी मौत हो गई. . आपको बता दें कि तेंदुए के आतंक से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

तेंदुए के हमले में अब तक छह बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं, सात बच्चे घायल हो गये हैं. तेंदुए के आतंक से निपटने के लिए वन विभाग की तमाम कोशिशें नाकाम हो रही हैं, प्रभावित इलाकों में एक दर्जन से ज्यादा पिंजरे लगाए गए हैं लेकिन अब तक उन पिंजरों में तेंदुआ कैद नहीं हो सका है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. तेंदुए को ट्रैक करने के लिए शिकारियों की टीम भी लगाई गई है, लेकिन अभी तक वन विभाग को कोई सफलता नहीं मिली है और तेंदुआ लगातार बच्चों पर हमला कर उन्हें मार रहा है. तेंदुए के आतंक से पूरा तराई इलाका दहशत में है और अब धीरे-धीरे ग्रामीणों में आक्रोश है.

Share This Article
Exit mobile version