अमरोहा: करवा चौथ पर पत्नी के लिए व्रत रखने को कनिष्ठ सहायक ने लिखा CMO को लेटर

2 Min Read
वालरल लेटर

अमरोहा: सीएमओ ऑफिस में तैनात एक कर्मचारी का छुट्टी के लिए दिया गया लेटर चर्चा का विषय बना हुआ है. कर्मचारी ने छुट्टी का कारण करवाचौथ पर पत्नी की सेवा बताया है. लिखा है कि उसे पत्नी के लिए व्रत रखना है, इसलिए छुट्टी दे दी जाए. कर्मचारी का छुट्टी के लिए दिया गया यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि हमारा चैनल इसकी पुष्टि नहीं करता है।

सीएमओ ऑफिस में कनिष्ठ लिपिक: करवाचौथ के लिए छुट्टी मांगने वाला कर्मचारी सीएमओ ऑफिस में कनिष्ठ लिपिक है. सोशल “मीडिया पर वायरल लेटर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम लिखा गया है. जबकि कर्मचारी का नाम राजकुमार बताया जाता है. कर्मचारी ने लेटर में करवाचौथ पर दफ्तर आने में असमर्थता जताई है. कर्मचारी

क्या लिखा है लेटर में: राजकुमार ने लिखा है- करवाचौथ पर मुझे अपनी पत्नी की सेवा करनी है, जिसके कारण घर में सुख-शांति और खुशहाली आती है. उस महान धर्मपत्नी की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखना है. जिस कारण में ऑफिस आने में असमर्थ हूं. यह लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

वालरल लेटर

सीएमओ ने जारी किया नोटिस : जब इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतपाल सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि दफ्तर में राजकुमार कनिष्ठ सहायक है. उसने पोर्टल पर आवेदन कर अवकाश ले लिया है, मगर उसमें करवाचौथ का जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें करवाचौथ व्रत रखने और पत्नी की सेवा करने की बात लिखी गई है. इस संबंध में हमने नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है. अगर जवाब स्पष्ट नहीं मिला तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version