अलीगढ़: आठ महीने में 35 लाख रुपए की 1137 क्विंटल चीनी खा गए बंदर, ऑडिट रिपोर्ट में हुआ खुलासा

2 Min Read

अलीगढ़। आपने एक खबर देखी-सुनी होगी जिसमें यूपी के एक थाने में शराब की कई बोतलें चूहे पी गए। ऐसा पुलिस ने बताया था। अब इससे भी बड़ी चौंकाने वाली खबर यूपी के अलीगढ़ से आई है जिसमें बंदर लाखों रुपये की चीनी खा गए हैं। खबर है कि अलीगढ़ के कोऑपरेटिव शुगर मिल्स लिमिटेड में बंदरों ने 35 लाख रुपये की चीनी की चपत लगा दी।

ऑडिट रिपोर्ट में लिखा गया कि बंदरों के खाने और बारिश की चपेट में 1137 क्विंटल चीनी गायब हो गई। इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात ये है कि जब इस सनसनीखेज घटना के बारे में प्रदेश के चीनी मंत्री से सवाल पूछा गया तो वे अनजान दिखाए दिए।मंत्री ने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसी कोई खबर नहीं है. वे पता करेंगे, फिर इत्तला करेंगे। रिपोर्ट में लिखा गया कि अलीगढ़ की कोऑपरेटिव शुगर मिल्स का स्टॉक 1 अप्रैल से 28 अक्टूबर 2023 तक अप-टू-डेट था। फरवरी 2024 में यह स्टॉक 1538.37 क्विंटल था जो मार्च में घटकर 401.37 क्विंटल पर आ गया।

मंत्री ने कहा होगी कार्रवाई

प्रदेश के गन्ना चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण को बताया गया कि चीनी घोटाले में दो कर्मचारी बर्खास्त किए जा चुके हैं। साथ ही थाना जवां में इस बाबत एक एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इतनी कार्रवाई के बाद भी कैबिनेट मंत्री को घोटाले की जानकारी नहीं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वे इस पूरे मामले की जानकारी लेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version