आगरा। लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा को कम वोट मिलने से नाराज नगला पदी निवासी धीरेंद्र राघव (44) ने शहर की फिजा में जहर घोलने का प्रयास किया। उसने समुदाय विशेष का पहनावा और टोपी पहन भड़काऊ वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धार्मिक उन्माद फैलाने की धाराओं में केस दर्ज किया है।
न्यू आगरा क्षेत्र का रहने वाला आरोपी धीरेंद्र राघव खुद को कलाकार व सरकारी विभाग में ठेकेदार बताता है। वह रील बनाने का शौकीन है। इंस्टाग्राम पर पुलि प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में कई देर रील बना चुका है। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दूसरे दिन बुधवार को उसने इंस्टाग्राम एकाउंट पर 110 मिनट का भड़काऊ वीडियो डाला। वायरल हुए वीडियो की शिकायत डीजीपी से लेकर आईजी और पुलिस कमिश्नर तक पहुंची। जिसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने हरकत में आई। बुधवार देर रात धीरेंद्र राघव को घर से गिरफ्तार कर किया। उसके इस्टा एकाउंट से उस भड़काऊ वीडियो को पुलिस ने डिलीट कराया।