Agra: आर्थिक तंगी के चलते महिला शिक्षामित्र ने फांसी लगाकर दी जान

22
मृतका का फाइल फोटो

आगरा: यूपी के आगरा में आर्थिक तंगी के चलते महिला शिक्षामित्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान निशि गोयल (शिक्षामित्र) के रूप में हुई है। जो प्राथमिक विद्यालय मनोहरपुर हरीपर्वत वार्ड नगर क्षेत्र में तैनात थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनो ने बताया है कि आर्थिक तंगी के चलते निशि मानसिक अवसाद में चल रही थी। इसी के चलते रविवार दोपहर उसने फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि निशि गोयल का एक तीन साल का बेटा भी है। मां के इस तरह जाने के बाद बच्चा लगातार रो रहा है।

वहीं हर कोई निशी के इस फैसले को गलत बता रहा है। साथी अध्यापको ने बताया कि निशी बेदह समझदार साथी थी‚ उनका इस तरह से सुसाइड करना हैरान कर रहा है।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच कर रही है।