आगरा :बहिन से मिलने गयी महिला से दरिंदगी, सुबह जब बचकर भागी, तो आरोपियों ने फिर पकड़ा

107

 

जनपद आगरा के सैंया थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला को कोठरी में बंधकर बनाकर दो युवकों ने दुष्कर्म जैसी घिनोनी बारदात को अंजाम दिया ।जानकारी के मुताबिक  महिला अपनी बीमार बहन को देखने आई थी।वही शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पूरी घटना 13 फरवरी की है

आपको बता दे थाना फतेहाबाद क्षेत्र निवासी एक महिला 13 फरवरी को सैंया क्षेत्र के एक गांव में बीमार बहन को देखने आई थी। पीड़िता के बताये  अनुसार शाम को वह वापस लौट रही थी, तभी शाम करीब साढ़े 7 बजे हाईवे पर हनुमान मंदिर के पास दो युवक  महिला को बहला फुसलाकर पास ही स्थित एक कोठरी में ले गए जहाँ  उन्होंने महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।वही  दोनों युवकों ने विवाहिता को रातभर कोठरी में रखा। 14 फरवरी को सुबह तीन बजे विवाहिता कोठरी से भाग निकली। लेकिन महिला का दोनों आरोपियों ने पीछा किया और महिला को फिर से पकड़ लिया ।

महिला ने पुलिस से की शिकायत

पीडिता के अनुसार आरोपियों ने अपने फोन से उसकी बात उसके भाई से कराई। इस पर भाई ने अपनी दूसरी बहन के बेटे को मौके पर भेजा जो महिला को उसके घर पर छोड़कर आया। वही इस पुरे मामले की शिकायत 16 फरवरी को विवाहिता ने थाना सैंया पहुंचकर पुलिस से  की। थाना सैंया एसओ सुमनेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।वही  पुलिस ने रोहित उर्फ नग्गे को गिरफ्तार कर लिया है।