पैदल जा रहे अधेड़ की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से मौत

147
शव को ले जाती पुलिस

हरदोई-  बिलग्राम कन्नौज रोड़ पर शाहपुर मोड़ के पास आलू लादकर कन्नौज जा रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से घाशीराम पुरवा निवासी लवकुश (52) पुत्र बिश्राम की दर्दनाक मौत हो गई। बिलग्राम थानांतर्गत ग्राम घासीरामपुरवा निवासी लवकुश पुत्र विश्राम दुकान से सामान लेकर वापस पैदल घर की तरफ जा रहे थे।

शाहपुर मोड़ पर बिलग्राम की तरफ से कन्नौज की ओर जा रहे आलू लदी ट्रैक्टर की चपेट में आकर वह कम से कम 10मीटर तक ट्राली के पहिए के साथ घसीटते चले गए। इस वजह से लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कुहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक मृतक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था, और उसके दो बेटा और दो बेटियां हैं बेटियो की शादी हो चुकी है। एक बेटे की अभी शादी नहीं हुई है और लडके बाहर नौकरी करते हैं।  परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।  मौके पर मौजूद बिलग्राम पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रेक्टर चालक की तलाश जारी है।