सिरसागंज के लोगों को दर्द से मिलेगा छुटकारा -जयवीर सिंह

30

पर्यटन मंत्री ने सिरसागंज में फिजियोथेरेपी सेंटर का किया शुभारंभ

ठा.जयवीर सिंह ने सीएचसी पर किया नवीन फिजियोथैरेपी उपकरणों का लोकार्पण

आशाओं व एएनएम को किया मोबाइल फोन का वितरण

सिरसागंज के लोगों को दर्द से मिलेगा छुटकारा -जयवीर सिंह

फिरोजाबाद । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज पर रविवार को पर्यटन एवम संस्कृति मंत्री ठा. जयवीर सिंह पहुंचे। जहां पर उन्होंने नवीन फिजियोथेरेपी यूनिट का लोकार्पण के साथ आशा बहनों को मोबाइल फोन वितरित किए ।
इस मौके पर उन्होंने समाजसेवी शेर सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की सुविधा हेतु वाटर कूलर दान करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता एवम चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कपिल यादव के नेतृत्व में मानसिक रोग शिविर एवम विशाल मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के अंर्तगत आम जनमानस को निः शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई।

पर्यटन मंत्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की उपलब्धियों पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ.कपिल यादव को बधाई दी। उन्होंने बताया कि लगाई गई नवीन फिजियोथैरेपी उपकरणों में में ब्लड सर्कुलेटिंग मशीन,मसल्स स्टिम्युलेटर,शार्ट वेव डायथर्मी यूनिट, ट्रांसक्यूटेनियस इलेक्ट्रिकल नर्व स्टिमुलेशन थेरेपी यूनिट एवम इंटरफरेंटीयल थेरेपी यूनिट और ट्रेक्सन थेरेपी यूनिट
तथा इंफ्रारेड लैम्प सहित नवीन फिजियोथेरेपी उपकरण है। जिससे स्थानीय लोगो को पूरा लाभ मिलेगा ।

इस मौके पर पर्यटन मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि स्वास्थ्य सेवाएं जन-जन तक पहुंचे। खासकर सरकारी चिकित्सीय व्यवस्थाएं है सबसे ज्यादा उसका उपयोग गांव का गरीब,शहर का गरीब करता है। उन्होंने कहा कि आज की जो स्वास्थ्य सेवाएं हैं उसकी रीड की हड्डी गांव की आशाए और एएनएम है।

फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने फिजियोथैरेपी कराने के फायदे बताते हुए कहा कि जनपद फिरोजाबाद के सिरसागंज के लोगों को अब दर्द सहना नहीं पड़ेगा क्योंकि सिरसागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फिजियोथैरेपी करने की आधुनिक मशीनों को लाया गया है और एक स्पेशल सेंटर बनाया गया है जिसमें बुजुर्गों को उनके दर्द से पूरी तरह से निजात मिलेगी ।

उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद का स्वास्थ्य विभाग आम जनमानस को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है सीएमओ ने कहा कि डॉक्टर कपिल यादव पूरी तल्लीनता के साथ कार्य करते हैं जिससे सिरसागंज के लोगो को स्वास्थ्य लाभ समय से मिलता है ।

इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.पवन वर्मा,पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका सोनी शिवहरे,उपजिलाधिकारी बुशरा बानो,सीओ सिरसागंज प्रवीण कुमार तिवारी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

जे पी सिंह
संवाददाता
फिरोजाबाद