Tunisha Sharma Funeral Live: पंचतत्व में विलीन हुईं टीवी एक्ट्रेस तुनिशा, बेटी को खोकर मां का बुरा हाल

58
Tunisha Sharma Funeral

Tunisha Sharma Death News in Hindi: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार हो गया है। अभिनेत्री के मामा ने मुखाग्नि दी और इस दौरान मां आखिरी बार अपनी बेटी को निहारती नजर आईं। तुनिशा की मौत के बाद से ही मां पूरी तरह टूट गई हैं।

शीजान खान की मां और बहनें भी तुनिशा शर्मा को अंतिम विदाई देने पहुंची हैं। इस दौरान तीनों को रोते हुए देखा गया। गोड़देव शमशान घाट में मामा ने तुनिशा का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान अपनी इकलौती बेटी को देख मां रो-रोकर बुरा हाल था और वह बेहोश भी हो गईं, जिन्हें परिवार के लोगों ने संभाला।