मध्य प्रदेशǃ शिवराज से छीनी सीएम की कुर्सी‚ मोहन यादव होंगे राज्य के नए मुख्यमंत्री

मोहन यादव

भोपाल : मध्य प्रदेश में चुनावी नतीजों के एक हफ्ते बाद सोमवार को वह पल आ ही गया, जब मुख्यमंत्री पद को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो गया। विधायक दल की बैठक के बाद मोहन यादव को यह जिम्मेदारी मिली है। मोहन यादव 2013 में पहली बार विधायक चुने गए थे और शिवराज कैबिनेट में वह शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। इनके साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है तो पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे।

इससे पहले पार्टी कार्यालय के एक कमरे में नियुक्त तीनों ऑर्ब्जवर्स मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्‍मण और आशा लाकड़ा ने प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ मीटिंग की। इसमें मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु़ दत्त शर्मा समेत 6 लोग और भी मौजूद रहे।

3 दिसंबर को घोषित नतीजों में भाजपा ने जीतीं 163 सीटें

बता दें कि बीती 3 दिसंबर को देश के पांच में से चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे। इनमें मध्य प्रदेश में भाजपा ने 230 में से 163 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि आखिर यह जिम्मेदारी दी किसे जाएगी। शिवराज सिंह को फिर मौका मिलेगा या पार्टी कोई नया चेहरा तलाशेगी। गजब की बात तो यह है कि 19 साल में पहली बार भाजपा नेतृत्व के सामने ऐसी स्थिति बनी कि मुख्यमंत्री के रूप में विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति को ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति करनी पड़ी।