नकली नोटों का मामला: फरार शाहिद कुरैशी पर घोषित किया 25 हजार का इनाम

SSP meerut

Meerut: मेरठ में एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने जाली नोट मामले में फरार आरोपी शाहिद निवासी कैराना पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने दावा किया है कि जाली नोट छापने के आरोप में शाहिद के पिता असगर को भी जेल हो चुकी है. असगर की तीन महीने पहले मौत हो चुकी है।

शाहिद ने नकली नोट छापने के लिए अपना बड़ा गिरोह तैयार कर लिया था। बता दें कि असगर के पाकिस्तान से भी संबंध हैं। कैराना में रहने वाला ये परिवार पहले से ही नकली नोट बनाने के लिए बदनाम है. आरोपी शाहिद की तलाश में मेरठ पुलिस ने मंगलवार और बुधवार को कैराना में छापेमारी की। लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply