
Vivo Y02 launched: Vivo ने आखिरकार अपना नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y02 लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई02 स्मार्टफोन कंपनी के Vivo Y01 का अपग्रेड वेरियंट है। वीवो वाई01 को 2022 में ही लॉन्च किया गया है। वीवो ने लेटेस्ट वाई02 को अभी इंडोनेशिया में उपलब्ध कराया है। फोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, वॉटरड्रॉप नॉच जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें नए Vivo Y02 में क्या-कुछ है खास…
Vivo Y02 specifications
वीवो वाई02 स्मार्टफोन में 6.51 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन (720 x 1600 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। वीवो के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है लेकिन लिस्टिंग से चिपसेट के नाम का पता नहीं चला है। हालांकि, लीक हुई जानकारी में कुछ दिनों पहले पता चला था कि फोन में मीडियाटेक हीलियो P22 चिपसेट होगा।
Vivo Y02 स्मार्टफोन में बैक पैनल पर एक गोल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो LED फ्लैश के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Vivo के लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन वीवो वाई02 में ड्यूल-सिम, 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 गो एडिशन के साथ आता है। Vivo के इस नए फोन का डाइमेंशन 163.99 x 75.63 x 8.49 मिलीमीटर और वज़न करीब 186 ग्राम है।
वीवो का यह बजट फोन 2 जीबी रैम व 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में आता है। ग्राहक फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। Vivo Y02 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो माइक्रो-यूएसबी 2.0 के जरिए 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Vivo Y02 Price
वीवो वाई02 स्मार्टफोन की कीमत 1,499,000 IDR (करीब 7,700 रुपये) रखी गई है। यह स्मार्टफोन ऑर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे कलर में आता है। डिवाइस को आने वाले दिनों में दूसरे एशियाई बाजारों में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।